सर्वोदय मंडल, राष्ट्रीय युवा संगठन व नागरिक मंच ने सौपा ज्ञापन, समस्या हल नही तो होगा आंदोलन

सर्वोदय मंडल, राष्ट्रीय युवा संगठन व नागरिक मंच ने सौपा ज्ञापन, समस्या हल नही तो होगा आंदोलन


अनूपपुर

रेल यातायात जिस तरह से बाधित है उसको लेकर संयुक्त मोर्चा एवं जिला सर्वोदय मंडल राष्ट्रीय युवा संगठन नागरिक मंच संयुक्त रूप से मिलकर एक सत्ता से लगातार लोग जन जागरण करते हुए शहर शहर के हर नुक्कड़ चौराहा में जाकर जनता को जगाने का काम किया इसके उपरांत सभी लोगों ने मिलकर आज सुबह से स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा के उपरांत रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए शहर से आह्वान किया है। सभी संगठन संस्थाओं ने मिलकर एक जुटता दिखाते हुए रेल प्रशासन को बताया गया कि हम सो नहीं रहे हैं जग रहे हैं जागते हुए जागने का काम करने के लिए हम आए हुए हैं यात्री रेलों का सुचारू रूप से संचालन तत्काल शुरू किया जाए अन्यथा यह ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए यात्रा के तरफ से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्वोदय मंडल के संभागीय अध्यक्ष,भूपेश भूषण जिला विकास मंच के एडवोकेट बासु चटर्जी संयुक्त मोर्चा किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर सर्वोदय वरिष्ठ कार्यकर्ता अनंत जौहरी के साथ जनपद सदस्य चंद्रकुमार तिवारी, विजय विश्वकर्मा, मोहनलाल नापित के साथ अन्य ग्रामीण जन एकत्रित होकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा इसके उपरांत श्री भूषण ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर साहब से अपने टीम के तरफ से आग्रह किया है हमारी मांगों को आदेश शीघ्र पूरा करें मुख्य रूप से अनूपपुर रेलवे स्टेशन में एक नम्बर से तीन, चार नम्बर पैदल ब्रिज लंबे समय से बंद की गई है जिसे मरम्मत करा कर अति शीघ्र चालू करें। रेलवे फाटक पर जो ओवर ब्रिज बन रहा है उसमें से आवागमन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उसके अगल-बगल में रहने वाले भारी सुविधा का सामना करना पड़ता है नहीं नहीं अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य, शिक्षा, न्यायालय, कलेक्टर जिला कार्यालय, एसपी कार्यालय, बैंक, बाजार लाइन के दोनों तरफ बने हैं जनता को दोनों तरफ से आने जाने वालों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही कई ऐसे मुद्दे हैं। यह ज्ञापन के माध्यम से एक चेतावनी है जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो हम लोग जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे 

*संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होगा विरोध*

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पिछले एक माह से लगातार किसानों के बीच जाकर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर जैसे मौहरी, सिंदरी ,बर्री हर्री ,भगतबाध, केयोटर धंगवा, सकरा, जमडी,और अनूपपुर प्रॉपर में लगातार किसानों के  मुद्दों को लेकर जन चौपाल गोष्टी, बैठक करते हुए संयुक्त रूप से पूरे विधानसभा के गांव गांव जाकर किसानों के समस्याओं का जानकारी लेते हुए आने वाले 11 सितंबर को अनूपपुर तहसील मुख्यालय में एस डी एम अनूपपुर तहसील को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निश्चित समय सीमा देते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। समय पर समाधान नही हुआ तो जनप्रतिनिधियों के अपने गांव में मतदान का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। पूरे संभाग भर में किसानों व मजदूरों के मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे हैं तीनों जिलों में जिला प्रशासन को आगाह कर रहे हैं समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो निश्चित रूप से हम लोग संभाग मुख्यालय में संभाग के मुखिया संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर धरना पर बैठेंगे। सोहागपुर एरिया के रामपुर एवं अनूपपुर जिले के खाड़ा गांव के किसानों के साथ जिस तरह से जिला प्रशासन व एसईसीएल के द्वारा घोर अत्याचार किया जा रहा है इस विषय को लेकर भी सभी लोगों ने निर्णय लिया है की किसानों के मुद्दे को लेकर एसईसीएल प्रबंधन से भी मिलकर बात करेंगे उचित मुआवजा और रोजगार मुहैया नहीं कराती तो किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget