कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का करे स्वागत, आयोजित होगी विशाल जन आक्रोश सभा - गुड्डू चौहान

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का करे स्वागत, आयोजित होगी विशाल जन आक्रोश सभा - गुड्डू चौहान


अनूपपुर/कोतमा

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 19 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा प्रारम्भ की गई आक्रोश यात्रा का आगमन दिनांक 24 सितंबर 2023 को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है, जहां युवा कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और ठाकुर बाबा धाम के पास विशाल जन आक्रोश सभा आयोजित की जायेगी। जिसमें सभा को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में एवम्ं सह प्रभारी पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, सह प्रभारी विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्को, सह प्रभारी रविंद्र तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा के अतिरिक्त कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शुक्ला, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी अनुरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला गरगू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदिन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदत्त केवट, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा, रमेश पांडेय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुशर्रफ अली, ठाकुर अमरेंद्र प्रताप सिंह परिहार, बी के बंसल, सिरमन लाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह यादव के साथ साथ क्षेत्र के वरिष्ठ, महिला, युवा, छात्र एवं कई क्षेत्र नेताओं द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने अपील की है कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जन तथा आमजन भी सभा स्थल एल आई सी के बगल व ठाकुर बाबा धाम के पास पहुंचकर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश सभा को सफल बनावे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget