पुल पार करते समय तेज बहाव में बही महिला, होमगार्ड व एसडीईआरएफ टीम की तलाश जारी

पुल पार करते समय तेज बहाव में बही महिला, होमगार्ड व एसडीईआरएफ टीम की तलाश जारी


अनूपपुर/करण पठार

अनूपपुर थाना करण पठार के अंतर्गत ग्राम अधियार खोह निवासी पति अपनी पत्नि के साथ ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी का तेज बहाव होने के कारण मोटरसाइकिल सहित दोनों लोग बह गयें जिसमें पति कुछ दूर जाकर बच गया है किंतु उसकी पत्नी का पता नहीं चला, इसकी सूचना थाना करणपठार को दी गई जिस पर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तलास करने के बाद भी महिला को नहीं खोजा जा सका हैं।

वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि 32 वर्षीय कौशल्या बाई के साथ रात में अपने ससुराल ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी के बहाव के बाद दो पहिया वाहन लेकर पुल पार करनक लगे पानी में तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह दोनो पति-पत्नि बहाव में बह गयें पति कुछ दूर जाकर पेड़ पकड़कर बच गया है किंतु पत्नी कौशल्या का पता नहीं चला रात में ग्रमीणों ने ढूढ़ने का प्रयास किया किन्तु नहीं मिली, इसकी सूचना थाना करणपठार में दी गई जहां से सुबह होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने प्रारंभ की वहीं अधिक बारिश होने से टीम को तलासने में परेशानियों का समाना करना पड़ा। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। महिला की तलाश जारी हैं। अंधेरा होने कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया हैं सुबह फिर से तलाश किया जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget