पुल पार करते बही महिला का शव दो दिन बाद नर्मदा नदी में मिला
अनूपपुर/करण पठार
अनूपपुर जिले के थाना करण पठार के ग्राम अधियार खोह निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि के साथ 14 सितंबर की रात ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी होने से पानी होने पर तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह गयें जिसमें पति कुछ दूर जाकर बच गया है किंतु उसकी पत्नी तेज बहाव में बह गई, होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने 15-16 सितंबर को तलास करने के ढूढ़ नहीं जा सका था। 17 सितंबर की सुबह से टीम ने पुनः खोज प्रारंभ की जो दोपहर तक बिना किसी नतीजे के खोज खत्म हो गई। वहीं डिण्डौरी जिले में नर्मदा नदी में शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने मौंके में पहुंचकर शव की पहचान कौशल्या बाई पति वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। पहचान कौशल्या बाई के रूप में हो पाई।