एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाला अंतरराज्जीय चोर गिरफ्तार, टीआई अरविंद जैन हुए पुरुस्कृत
*चोर से नगदी 20 हजार नगद, एटीएएम कार्ड व मोबाइल जप्त*
अनूपपुर/रामनगर
थाना रामनगर पुलिस द्वारा बैंक ए.टी.एम कार्ड बदलकर धोखाधडी कर रूपये निकालने वाला अन्तर्राज्जीय एवं अंतजिला शातिर अपराधी रामनिवास शाह निवासी ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर एवं थाना बिजुरी सहित छत्तीसगढ राज्य के थाना मनेन्द्रगढ (जिला एमसीबी) में वारदातों को अंजाम दिया गया है।
प्रकरण में फरियादी उदयराज पथरौल पिता रामराज पथरौल उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू डोला, हंसनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर के द्वारा पुलिस थाना रामनगर में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 20.08.2023 के शाम करीब 04.00 बजे जब वह राजनगर के भगत सिहं चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ए.टी.एम. बूथ में रूपये निकालने गया था तो ए.टी.एम. मशीन से रूपयें निकालते समय पीछे से आकर एक अज्ञात लडका उम्र करीब 23-24 साल खड़ा हो गया जिसके द्वारा पासवार्ड डालते समय झांक कर देखा गया और उसे जल्दी है कहकर अपना ए.टी.एम. कार्ड मशीन में दो तीन बार डाला और इस बीच प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड को बदल दिया, थोडी देर बाद प्रार्थी उदयराज पथरौल को जानकारी मिली की उसके सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के सेविंग एकाऊन्ट से अज्ञात आरोपी द्वारा कुल 26,000 रूपये निकाल लिये गये है। उक्त रिपोर्ट पर टी.आई. रामनगर अरविन्द जैन के द्वारा अपराध क्र० 317/23 धारा 379,419, 420 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया।
थाना बिजुरी में प्रार्थिया श्रीमती उमा बाई पनिका पति अजय पनिका उम्र करीब 29 वर्ष निवासी भालूगुडार थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 18.08.2023 को जब वह बिजुरी में स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए.टी.एम. बूथ में रूपये निकाल रही थी तो एक अज्ञात आरोपी लडके द्वारा ए.टी.एम. कार्ड को बदला जाकर धोखाधडी कर 40,000 रूपये निकाल लिये गये जिस पर थाना बिजुरी में अपराध क्र० 316/23 धारा 379,419, 420 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार थाना बिजुरी में प्रार्थीसिथोमी टोप्पो पिता गरीब राम टोप्पो उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बांधा थाना बरियो जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा रिपोर्ट की गई की दिनांक 18.09.2023 को जब वह बिजुरी के भारतीय स्टेट बैंक ए.टी.एम. बूथ में रूपये निकाल रहा था तो एक अज्ञात लड़कें द्वारा ए.टी.एम कार्ड को बदला जाकर धोखाधडी कर 20,000 रूपये निकाल लिये गये जिस पर थाना बिजुरी में अपराध क्र० 318 / 23 धारा 379,419, 420 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया गया।
छत्तीसगढ़ के जिला एम. सी.बी. के पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ में प्रार्थिया रेखा पनिका पति पप्पू प्रसाद पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी आमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ़ के द्वारा रिपोर्ट की गई की दिनांक 09.08.2023 को मनेन्द्रगढ़ बस स्टैण्ड के पास सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के ए.टी.एम. बूथ में रूपये निकालते समय अज्ञात लडके द्वारा प्रार्थिया का ए.टी.एम कार्ड बदलकर धोखाधडी कर 23,000 रूपये निकाल लिये गये।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा) द्वारा उक्त ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर 10,000 रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया। उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी रामनिवास शाह पिता राजनाथ शाह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से 20,000 रूपये नगद एवं घटना वारदात में प्रयुक्त 04 ए.टी.एम कार्ड एवं स्मार्टफोन जप्त किये गये हैं एवं आरोपी द्वारा उक्त वारदातों से अर्जित धनराशि 85,000 रूपये स्वंय के इलाहाबाद बैंक बैढन जिला सिंगरौली के बचत खाता में वारदातो के बाद जमा किये गये है जो पुलिस द्वारा उक्त खाता को फ्रीज करा दिया गया है। इस तरह आरोपी से 1,05,000/- रूपये एवं 04 ए.टी.एम. कार्ड जप्त किये गये है । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी रामनिवास शाह ने बताया कि वह कक्षा बारहवीं तक ग्राम रजमिलान जिला सिंगरौली में पढ़ने के बाद सतना के एस. आर. के. सी.पी.एम. कालेज से माईनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया और दिनांक 24 मार्च 2023 से राजनगर एस.ई.सी.एल. कालरी में पी.डी.पी.टी. की ट्रेनिंग कर रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ए.टी.एम. बूथ पर वारदात को करने के लिये पीछे खड़े होकर पासवर्ड देख लेता था और पासवर्ड को याद रखने के लिए अपने मोबाइल में पासवर्ड को डायल कर लेता था और उसका स्क्रीनशॉट ले लेता था आरोपी बातचीत के दौरान ए.टी.एम. कार्ड बदल लेता था। पुलिस द्वारा आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया। जाकर आरोपी द्वारा घटित अन्य वारदातो का भी पता किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पवांर ( भारतीय पुलिस सेवा) के द्वारा टी. आई. रामनगर एवं पुलिस टीम को ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधडी कर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ में वारदात करने वालें शातिर अंतर्राज्जीय एवं अंर्तजिला आरोपी को गिरफ्तार करने एवं धनराशि एवं ए.टी.एम. कार्ड बरामद करने के लिये 10,000 रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।