जूतेबाज भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित को जिलाध्यक्ष ने पद से किया निष्कासित
अनूपपुर
अनूपपुर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर अमरकंटक सड़क मार्ग में बैरीबाँध व जमुड़ी के मध्य मोटरसाइकिल व पिकअप की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई मोटरसाइकिल सवार मृतक का साथी जो साथ मे था वह बच गया, इसी बीच लोगों की भीड़ लग गई और उस भीड़ में भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भी अपने साथियों के साथ मौजूद था। भाजपा मंडल अध्यक्ष व सत्ता पक्ष के नशे में चूर का पॉवर इतना ज्यादा था कि मृतक के आदिवासी साथी को बिना किसी गलती के जूता से मारना शुरू कर दिए। दर्जनों लोगो की भीड़ थी फिर भी किसी ने बीच बचाव नही किया। जूता मारने की वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा पार्टी की बहुत किरकिरी हुई। आनन फानन में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर ने जय गणेश दीक्षित को मंडल अध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया। पत्र में लेख किया गया कि जय गणेश दीक्षित मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण आपके द्वारा किये गये उक्त कृत्य जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिस कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है, आपके द्वारा किया उक्त कृत्य घोर अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। अतः आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी के दायित्व मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण से मुक्त किया जाता है।