जिला जेल में कैदी की हुई मौत, इलाज न होने के कारण हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

जिला जेल में कैदी की हुई मौत, इलाज न होने के कारण हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा


अनूपपुर  

अनूपपुर जिले के जिला जेल में विचाराधीन एक कैदी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल हंगामा शुरू कर दिया हैं। मृतक की बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता को जिला जेल में जहर दिया गया हैं। वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हृदय गति रुकने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हुई है। कैदी की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो जांच का विषय है। उसकी मौत के बाद शव के पीएम के लिए टीम भी गठित कर दी गई। जिसमें मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कैदी का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा

जानकारी के अनुसार कैदी मूलचंद विश्वकर्मा जो मारपीट के मामले में धारा 307 के तहत आरोपी लगभग 2 माह से जेल में था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कैदी की रात में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। स्थित नियंत्रण में है।

परिजन इस बात पर अडे थे कि बीते दो माह पहले जब मारपीट के घटना थाने में पहुंची थी तो पुलिस के द्वारा एक तरफा कार्रवाई की गई। जिस कैदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसके सर में चोट थी लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया पुलिस के द्वारा धारा 307,294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस के द्वारा परिजनों को समझाइए दी जा रही है। उक्त घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। घटना स्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि आज कोर्ट में कैदी की जमानत अर्जी लगाई जानी थी उसके पहले ही उसकी मौत हो जाती है इससे कहीं ना कहीं जेल प्रशासन पर भी सवाल या निशान जरूर खड़े होते हैं। परिजन  जिला जेल की सीसीटीवी फुटेज की भी मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget