वन विभाग की टीम ने बाइक सहित जंगली सूअर का मांस किया जप्त, आरोपी फरार

वन विभाग की टीम ने बाइक सहित जंगली सूअर का मांस किया जप्त, आरोपी फरार


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा वन विभाग को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बीट गार्ड चपानी अध्यक्ष ग्राम वन समिति चपानी व अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक को साथ लेकर ग्राम चपानी के बड़काटोला पहुंचे जहां मौके पर एक काली रंग की हीरो स्प्लेन्डर गाडी में 2 व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिनमें से एक व्यक्ति बीट गार्ड को देख गाडी से उतरकर भाग गया, मौके पर गाडी सवार व्यक्ति से पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम पुरूषोत्तम गोंड निवासी देवरी बताया। उसके गाड़ी की डिक्की चेक करने पर सफेद पीले रंग के झोले में कच्चा मांस रखा पाया गया, जो प्रथम दृष्टया जंगली सुअर का मांस प्रतीत हो रहा था। 

*झूम झपटी कर आरोपी फरार*

घटना के मौके स्थल पर फोटोग्राफ, वीडियोग्राफ लिये गये जा रहे थे इसी दर्मियान आरोपी व्यक्ति बीट गार्ड चपानी से झूमा-झपटी कर भाग गया। जिसका काफी पीछा करने पर पकड़ में नहीं आया वह झाडियों में छिपटे हुये भाग निकला। मौके से उसकी काले रंग की हीरो स्प्लेन्डर गाडी चाभी लगी हुई, डिक्की में झोले में रखा मांस व रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन छोडकर भागने पर जप्त कर बीट गार्ड चपानी द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिया गया। 

जिस घर मे मरा गया था जंगली सूअर वहां पहुंची वन विभाग की टीम -  सूचना के आधार पर ग्राम चपानी मौहारटोला में ईश्वर सिंह के घर में जंगली सुअर को शिकार कर मारने व काटने की सूचना प्राप्त होने पर दबिस दी गई मौके पर घर में कुंडी लगी थी. घर पर कोई नहीं था। सरपंच ग्राम पंचायत चपानी के पति को सूचित कर मौके से बुलाया गया। सरपंच पति की उपस्थिति में घर में खोज बीन करने पर एक प्लास्टिक की बोरी में खून व मांस अवशिष्ट लगा पाया गया, व परछी में खून के निशान पाये गये तथा घर की बाडी में नीले रंग की प्लास्टिक चटाई खून से सनी हुई पाई गई व बाड़ी में बने कुए जो बिना जगत का है में मांस के टुकडे, आंत अतडिया डली पाई गई, जिसे कुए से निकलवाकर उपरोक्त समस्त सामग्री नियमानुसार जप्ती की गई। 

*घर से हथियार भी हुआ बरामद*

घर के अन्दर के कमरे में ताले लटके होने के कारण ईश्वर सिंह की मॉ खेलन बाई पति टिब्बुल सिंह की उपस्थिति में उक्त कमरों के ताले खुलवाकर देखने पर कमरों के अन्दर से 2 नग लोहे की हसियां खून व मांस से सनी हुई, 1 नग लकड़ी का थीहा खून व मांस से सना हुआ, मांस पकाने की एल्युमीनियम की कडाही 1 नग, स्टील के कटोरे में पका हुआ मांस के टुकडे 03 नग जप्त किया गया। 

*क्या कह रहे अधिकारी*

वन विभाग के रेंजर विकास सेठ ने  बताया कि वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4761/13 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget