*आनंद पाण्डेय अनूपपुर*

समाचार 01 फ़ोटो 01

वन विभाग की टीम ने बाइक, जंगली सूअर का मांस व औजार सहित किया जप्त, आरोपी फरार

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा वन विभाग को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बीट गार्ड चपानी अध्यक्ष ग्राम वन समिति चपानी व अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक को साथ लेकर ग्राम चपानी के बड़काटोला पहुंचे जहां मौके पर एक काली रंग की बाइक के साथ 2 व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिनमें से एक व्यक्ति बीट गार्ड को देख गाडी से उतरकर भाग गया, दूसरा  व्यक्ति पुरूषोत्तम गोंड था जब गाड़ी की डिक्की चेक करने पर सफेद पीले रंग के झोले में कच्चा मांस रखा पाया गया, जो प्रथम दृष्टया जंगली सुअर का मांस प्रतीत हो रहा था। घटना के मौके स्थल पर फोटोग्राफ, वीडियोग्राफ लिये गये जा रहे थे इसी दर्मियान आरोपी व्यक्ति बीट गार्ड चपानी से झूमा-झपटी कर भाग गया। पीछा करने पर पकड़ में नहीं आया वह झाडियों में छिपते हुये भाग निकला। बाइक, झोले में रखा मांस व रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन छोडकर भागने पर जप्त कर बीट गार्ड चपानी ने अभिरक्षा में लिया। ग्राम चपानी मौहारटोला में ईश्वर सिंह के घर में जंगली सुअर को शिकार कर मारने व काटने की सूचना प्राप्त होने पर दबिस दी गई तब घर पर कोई नहीं था घर बन्द था। सरपंच पति की उपस्थिति में घर में खोज बीन करने पर एक प्लास्टिक की बोरी में खून व मांस अवशिष्ट लगा व खून के निशान पाये गये तथा घर की बाडी में चटाई खून से सनी हुई पाई गई। बाड़ी में बने कुए में मांस के टुकडे, आंत अतडिया डली पाई गई, जिसे कुए से निकलवाकर समस्त सामग्री जप्ती की गई।  कमरों के अन्दर से 2 नग लोहे की हसियां व 1 नग लकड़ी का ठीहा खून व मांस लगा हुआ, मांस पकाने की एल्युमीनियम की कडाही 1 नग, स्टील के कटोरे में पका हुआ मांस के टुकडे 03 नग जप्त किया गया। वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4761/13 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

समाचार 02 फ़ोटो 02

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे अनूपपुर के 3 तस्कर डिंडोरी में गिरफ्तार

डिंडोरी जिले में तेंदुए की खाल तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की दो नग खाल बरामद किया है साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई दो बाइक एवं मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पड़ोसी जिले अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के निवासी हैं जो दो बाइक में सवार होकर तेंदुए की खाल बेचने जबलपुर निकले थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गाड़ासरई पुलिस ने दबोच लिया। बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब है की डिंडोरी व अनूपपुर जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले एवं तस्करों का गिरोह सक्रिय हैं जो आये दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं वहीं वन विभाग की लापरवाही के कारण वन्य प्राणियों का शिकार हो रहा है। जबकि वन विभाग का अमला सब कुछ जानते हुए भी अंजान बना बैठा है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ से और कितने तस्कर साथ मे काम करते हैं कहा कहा और शिकार कर चुके हैं, जल्द और मामले का खुलासा हो सकता हैं। आरोपियों के खिलाफ वन कानून अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

लखनऊ से कवर्धा जा रही बस अनियंत्रित होकर चंदनघाट में पलटी, 20 यात्री घायल

अनूपपुर

अनूपपुर जिले से होकर लखनऊ से कवर्धा जा रही बस रविवार की सुबह तुलरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार 20-22 यात्रियों को हल्की चोटे लगने की जानकारी प्राप्त हुई है जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज के बाद सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य रवाना हो गए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से चलकर छग के कवर्धा जा रही बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 शहडोल रोड तुलरा घाट के मोड़ पर पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चीख पुकार मच गई स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना 100 डायल और 108 एम्बुलेंस को दी, मौके पर पहुंचे 108 के इएमटी हेमंत मरावी और पायलट रामसेवक ने यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेनीबारी में भर्ती कराया। जिसमें 20 यात्रियों को हल्की चोटें आई जिसमें से 4 गंभीर चोटे बताई गई जिन्हें रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार अधिकतर यात्री छत्तीसगढ़ के बतायें गयें हैं। पुलिस पूरे ममले की जॉच कर रही हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

ट्रेन में यात्रा कर रहे वृद्ध की अचानक तबियत बिगडी जिला अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आरपीएफ पुलिस अनूपपुर द्वारा गंभीर अवस्था में एक मरीज जो ट्रेन में यात्रा दौरान बेहोश हुए उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जिसे परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के समक्ष पंचनामा एवं पी, एम, की कार्यवाही की गई। रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत पंडरी गांव के निवासी 61 वर्षीय रामप्रसाद मिश्रा पिता रामगोपाल मिश्रा जो छत्तीसगढ़ राज्य के बैकुंठपुर में स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हैं विगत दिनों अपने घर रीवा गए जो शहडोल से जबलपुर- अंबिकापुर यात्री ट्रेन में बैठकर बैकुंठपुर जा रहे थे तभी बुढार एवं अमलाई स्टेशन के मध्य अचानक तबियत बिगड़ने पर बेहोश हो गए जिसकी सूचना पर आपीएफ पुलिस अनूपपुर द्वारा वृद्ध को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया इस दौरान परीक्षण पर ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें पूर्व से ही मृत होना पाए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी जिस पर परिजनों को सूचना देने व परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद  परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच शुरू की।


समाचार 05 फ़ोटो 05

ग्रहणी की मदद से वृद्ध को मिला वृद्धा आश्रम का सहारा, सामाजिक कार्यकर्ता व केयर टेकर ने की मदद

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 खम्परिया तालाब के पास स्थित उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के व्याख्याता उदय प्रताप सिंह के घर विगत कई दिनों से अक्सर एक 62-65 वर्ष के वृद्ध मांगने-खाने के लिए मोहल्ला में अन्य स्थानों के साथ आ जाने पर उन्हें खाने को उनकी पत्नी श्रीमती बिंदु सिंह द्वारा दिया जाता रहा है। दोपहर फिर से वृद्ध के आने पर उन्हें घर के बरामदा में बैठा कर खाने को देने बाद वृद्धा आश्रम एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को जानकारी दिए जाने पर श्री अग्रवाल एवं वृद्धा आश्रम सीतापुर,अनूपपुर के केयर टेकर भारत मौका स्थल पर पहुंचकर वृद्ध से बातचीत कर उनकी सहमति लेकर अन्य कोई वाहन ना मिले पाने की स्थिति में स्कूटी में बैठा कर वृद्धा आश्रम ले जाकर नहलाकर खाना एवं कपड़ा प्रदाय किया गया, ग्रहणी के इस प्रयास की परिचितो द्वारा प्रशंसा की जा रही है। अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं ग्राम पढ़ौंर निवासी 63 वर्षीय तुलाराम सिंह पिता स्व,आशाराम सिंह गोंड जिनके व्यक्तिगत परिवार में पत्नी के कई वर्ष पूर्व अन्य स्थान पर चले जाने,कोई संतान न होने,बड़े भाई की मृत्यु होने भतीजा एवं भांजा मात्र होने तथा वृद्ध होने पर काम ना कर पाने से वृद्ध अक्सर कोतमा, भालूमाडा, जमुना, धुरवासिन एवं अनूपपुर जैसे स्थानों में  जाकर आम जनों के घरों में पहुंचकर खाने के लिए मांग कर खाते हुए समय व्यतीत करते थे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अनूपपुर जिले से  भाजपा के 5  हजार कार्यकर्ता भोपाल हुए रवाना 

*भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे शामिल*

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 25 सितंबर 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए अनूपपुर जिले से लगभग 5000 कार्यकर्ता 95 बस एवं ट्रेन तथा अपने निजी वाहन से भोपाल के लिए भाजपा जिला रामदास पुरी के नेतृत्व में रवाना हुए। भोपाल के जंबूरी मैदान में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे और यहीं से भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी।  कार्यकर्ता महाकुंभ के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर उर्जा का संचार प्रवाहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जहां पर मध्य प्रदेश के सभी दिग्गज नेता उपस्थित होंगे। 24 सितंबर 2023 को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भोपाल जाने वाले वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना किया और साथ ही स्वयं  प्रस्थान किया।  उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 07 फ़ोटो 07

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न, बढ़ चढ़कर बच्चों ने लिया हिस्सा

अनूपपुर

बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तथा अच्छे छात्रों को शिक्षा में अधिक सहयोग के उद्देश्य से राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जा रही है हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 में 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को अनूपपुर विकासखंड के दो परीक्षा केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा में परीक्षा आयोजित की गई उक्त परीक्षा जनपद शिक्षा केंद्र अनूपपुर के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है जनपद शिक्षा केंद्र समन्वयक जगदीश सिंह व एटीएससी /एनएमएमएस विकासखंड प्रभारी महेंद्र दास चौधरी ने जानकारी दी कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष उपस्थिति में काफी प्रगति हुई है परीक्षा केंद्र बदरा में 391 पंजीकृत छात्रों में 384 व जमुना कॉलोरी में 405 छात्रों में 386 छात्रों की सराहनीय उपस्थित है अर्थात इस वर्ष छात्रों की उपस्थिति 96.73 प्रतिशत है परीक्षा व्यवस्था संचालन में संकुल  लामा टोला से उपेंद्र कुमार मिश्रा माध्यमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोडरी ने जानकारी दी कि छात्रों को उठने बैठने पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था संबंधित प्राचार्य से मिलकर दुरुस्त की गई थी ज्ञातव्य है  की अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ इस परीक्षा को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे थे एवं सभी कर्मचारियों को बेहतरीन परीक्षा संचालन के निर्देश दिए थे जिसके तहत या परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और अच्छे बच्चों का शिक्षा के प्रति रुझान बड़ा है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पॉलिटेक्निक तथा आईजी एनटीयू में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 118 यूनिट रक्त का किया गया संग्रहण

अनूपपुर

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशन अनुसार जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड  की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए आयुष्मान भव के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक यूनिट के माध्यम से किया जा रहा है बताया गया है कि विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में 09 यूनिट शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में 53 यूनिट तथा शनिवार 23 सितंबर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया मानव कल्याण के लिए रक्तदान महादान आवश्यक है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

विश्वविद्यालयीय विद्यार्थियों ने जाना ग्रामीण पर्यटन के महत्त्व

अनूपपुर

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस साप्ताहिक उत्सव अंतर्गत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन संकाय के छात्र-छात्राओं को रूरल टूरिज्म वर्कशॉप अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया जहाँ उन्हें मोटे अनाज के साथ साथ कृषि पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं को ट्रैकिंग कराते हुए पर्यटन ग्राम उमरगुहान का भ्रमण कराते हुए ग्राम में बनाए जा रहे होमस्टे का भ्रमण कराया गया जहाँ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहभागी संस्था द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना की जानकरी दी गई



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget