चुनाव के मद्देनजर पुलिस की अंतरराज्यीय बॉर्डर बैठक हुईं संपन्न
*आगामी चुनाव में भय मुक्त होकर मतदाता संवैधानिक अधिकार समझ मतदान करें - डी सी सागर*
अमरकंटक/मरकंटक
अमरकंटक के सर्किट हाउस में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशासन के संयुक्त रूप से अंतरराज्यीय बैठक आज अमरकंटक में संपन्न की गई , जिसमें चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके अंतर्गत दोनों राज्यों के पुलिस प्रशासन आपस में सामंजस्य स्थापित कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु मीटिंग संपन्न कराई गई । मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ दोनो के बार्डर क्षेत्र काफी बड़े हिस्सों में मिलते है जिसमे कई जिले बॉर्डर क्षेत्र से जुड़े है । अमरकंटक नर्मदा नदी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी के साथ साथ टूरिस्ट , धार्मिक जगह भी है जहां दो राज्यों के बीच बॉर्डर भी सटा हुआ है और कई जिलों को भी यह छूता है । जिस कारण यह बॉर्डर का इलाका है यहां पर पुलिस प्रशासन को कुछ ऐसे असूचनाएं है जो एकत्रित हुए है जिसमे नक्सलियों की चहल कदमी की भी चर्चा पर बात हुई है । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से एडीजीपी शहडोल डी सी सागर एवं मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ के आला अधिकारियों ऐआईजी , डीआईजी , आईजी , एसपी आदि ने बैठक में भाग लिया । बैठक बाद एडीजीपी शहडोल डी एस सागर ने बताया की अमरकंटक में इंटर स्टेट मीटिंग हुई है इसका मुख्य उद्देश आगामी चुनाव है जो शांति पूर्ण वातावरण , भय मुक्त और निर्वाद तरीके से जनता भयमुक्त होकर वोट करने आए । इसी दृष्टिकोण से जो लंबा बॉर्डर क्षेत्र छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है जिस पर शांति बनी रहे जैसे बातो का आदान प्रदान पर चर्चा हुई । जो असामाजिक तत्व है वो विघ्न पैदा न करे और जो अमरकंटक है इसको लेकर कुछ ऐसे असूचनाएं है जो एकत्रित हुई है , नक्सलियों की चहल कदमी की भी चर्चा हुई है एवम् तथ्यों का आदान प्रदान हुआ है । छत्तीसगढ़ से दोनो आईजी अपने तीनों एसपी के साथ उपस्थित रहे । बालाघाट , डिंडोरी , अनूपपुर भी है । यह बैठक बड़ी सार्थक रही । इस बैठक को सभी ने बड़ी ही संजीदगी और ईमानदारी से संचालित किया और अपने अपने विचार रखा । हम सब एक दूसरे के विचारो , तथ्यों से लाभान्वित हुए है । आगामी होने वाले चुनाव में बड़चढ़ कर , भय मुक्त होकर संवैधानिक अधिकार मानकर मतदाता मतदान करें।