अज्ञात व्यक्ति का जंगल मार्ग पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरजा से डोला की ओर जाने वाले जंगल मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव देखे जाने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के बीट गार्ड की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर मिला शव कई दिनों पुराना होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका था। शव की शिनाख्त कर पाना मुश्किल है। आसपास के थाना क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसके प्रयास में पुलिस जुटी है, इसके साथ ही यह हत्या है या कुछ और इसकी जांच जारी है।