हाईटेक अतुल का जुआ फड़, दिन दहाड़े सजती है फड़, कानून से लंबे अतुल के हाथ

हाईटेक अतुल का जुआ फड़, दिन दहाड़े सजती है फड़, कानून से लंबे अतुल के हाथ


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में अतुल के जुआ जुआ सर चढ़कर बोल रहा है या यूं कहें कि विभागीय सर्जरी होने के बावजूद हुए का कारोबार बंद नहीं हो रहा है जगह बदल बदल कर जगह-जगह अपने चौकीदार खड़े कर कर सारे सुख सुविधाओं के साथ वामन परी का खेल खिला रहे हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर किसी भी प्रकार की शिकायत अतुल के जुए की होती है तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआ अन्य स्थान पर हटा लिया जाता है जिससे पुलिस पहुंचती तो जरूर है लेकिन जुआडी नहीं मिलते जबकि फूंनगा चौकी क्षेत्र में जुआ चोरी छुपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है गांव कस्बा में अतुल का जुआ बड़ी तेजी से फैल रहा है जो कि अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है प्रातः काल से लेकर रात्रि तक अतुल जुआ सजा रहता  ताश के 52 पत्तों पर लाखों के दाम लगाकर जुआंरी अपना भाग्य आजमाते हैं भाग्य के इस माया जाल से भरे इस खेल में सैकड़ो परिवार तबाही का शिकार भी हो चुके हैं कहीं ताश के पत्तों पर अतुल तो कहीं उनके प्यादे जगह बदल बदल कर जुए के फड का संचालन जारी रखते हैं जिसमें युवा सहित बड़े बुजुर्ग भी जुआ के लत से घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर जा रहे हैं जबकि पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआरी फड़ छोड़कर भाग खड़े होते थे बदलते समय में अब पुलिस आते-जाते देखा सारी खबर फड़ संचालित कर रहे अतुल को मिल जाती है।

*हाईटेक सिस्टम से चलता है अतुल का जुआ*

बदलते समय और बढ़ती सुविधाओं के साथ अतुल का जुआ इस कदर फल फूल रहा है मानो जैसे कि किसी बड़े पद पर पदासीन व्यक्ति के संरक्षण पर ही यह कारोबार संचालित किया जा रहा है तभी तो अब तक अतुल का जुआ पुलिस की पकड़ से बाहर है और एक चुनौती बना हुआ है बढ़ते हाईटेक सिस्टम के साथ चौक चौराहे सहित तिराहों में चौकीदार लगाकर कहीं पान के ठेले पर 200, 300 रुपए की लालच देकर चौकीदार बना कर लगाया जा रहा है और फिर पुलिस के निकलने से लेकर फड़ तक पहुंचने तक की जानकारी अतुल को मिल जाती है बता दे जुआ के साथ छलकते जाम की व्यवस्था सारे सुख सुविधाओं के साथ इस खेल का संचालन किया जा रहा है।

*कहाँ कहाँ से आते है जुआरी*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चटाहा टोला दूआरी बाबा दाईगंवा बदरा मैं संचालित जुआ में बिजुरी कोतमा राजनगर रामनगर मनेन्द्रगढ़, पेंड्रा, मरवाही, गौरेला, वेंकट नगर सहित अन्य स्थानों से भी खिलाड़ी पहुंच कर अपनी शिरकत दे रहे हैं और प्रतिदिन लाखों रुपए की नाल निकल जा रही है जिस पर सैकड़ो घर प्रतिदिन बर्बाद हो रहे हैं देखना यह है कि अतुल का जुआ अब कब तक पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है या फिर जल्द ही इन पर कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget