सरकार की अनदेखी से नाराज़ हैं पटवारी शासन को भेजेंगे इस्तीफा, करेंगे कलम बंद हड़ताल
अनूपपुर
मध्यप्रदेश सरकार को पटवारियों की अनदेखी भारी पड़ती नज़र आ रही है। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे मध्यप्रदेश पटवारी संघ की मांगों पर सरकार द्वारा कोई भी निर्णय न लिए जाने से नाराज़ पटवारी अब छुट्टी में जाने के साथ ही शासन को अपना इस्तीफा भेजने की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं। अनूपपुर जिले के समस्त पटवारीयों ने हाथ में त्यागपत्र लेकर दिया चेतावनी, वहीं कलम बंद हड़ताल करने तैयार हो चुके हैं, यदि ऐसा होता है तो भाजपा सरकार को पटवारियों का आंदोलन भारी पड़ सकता है। लगातार आवेदन निवेदन के बाद भी सरकार का पटवारियों की मांगों पर ध्यान न देने से नाराज़ पटवारी संघ अब बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर है। अब देखना यह होगा कि सरकार इनकी मांगों को कब तक पूरा करती है।