डीएफओ कर्मचारियों को करते है प्रताड़ित, फारेस्ट एसोसिएशन ने मुख्य वन संरक्षक के नाम सौपा ज्ञापन

डीएफओ कर्मचारियों को करते है प्रताड़ित, फारेस्ट एसोसिएशन ने मुख्य वन संरक्षक के नाम सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख भोपाल को पत्र लिखकर एस. के. प्रजापति, वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर के द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित करने की शिकायत की हैं। पत्र के माध्यम से वन मण्डल अनूपपुर अंतर्गत पदस्थ समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियो द्वारा अत्यधिक परिस्थितिया में  विवश होकर एसोसिएशन को लिखित में सूचित किया गया है कि एस.के प्रजापति, वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर के द्वारा पिछले कुछ माह से वनमण्डल अनूपपुर के समस्त परिक्षेत्राधिकारियों के विरुद्ध अनावश्यक पत्राचार किये जा रहे हैं, साथ ही अनुचित कार्यों के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा है। वन मण्डलाधिकारी अनुपपुर द्वारा क्षेत्रीय प्रवास एवं समीक्षा बैठक के दौरान सभी वन परिक्षेत्राधिकारियों के ऊपर लापरवाही का आरोप तथा सार्वजनिक रूप से अशोभनीय, अनुचित अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताडना दी जा रही है। साथ ही महिला वन परिक्षेत्राधिकारी के साथ भी उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत मुख्य वनसंरक्षक वनवृत्त को मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया है किन्तु कोई भी निराकरण न होने पर विवश होकर मुख्य वनसंरक्षक रामसिंह पटेल वनवृत्त शहडोल को वन मण्डल अनुपपुर के समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से शिकायती आवेदन पत्र देकर निराकरण किये जाने का निवेदन किया गया है। जिसके पश्चात आवेदन पत्र दिये जाने के बाद से ही वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा दी जा रही अत्याधिक प्रताडना के कारण उनके अधीनस्थ रहकर शासकीय कर्तव्य व दायित्वों के निर्वहन में अत्यधिक कठिनाईया का सामना समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों को करना पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति के कारण उत्पन्न मानसिक एवं अनुचित दवाव में सभी परिक्षेत्राधिकारियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसके पूर्व भी एस.के प्रजापति दनमण्डलाधिकारी अनूपपुर के द्वारा वन के उप वनमण्डल अधिकारियों एवं अधीनस्थ बाबुओं के साथ-साथ वनवृत्त शहडोल के मुखिया मुख्य वनसंरक्षक दूत राहखेल के प्रति भी अमर्यादित वक्तव्य खुले मंच से देते हुए उनको शासकीय कार्यों में सहयोग प्रदान न करते हुए विभाग की छवि खराब करने का कृत्य किया जा चुका है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget