पांच हाथियों का समूह पहुंचा औंढेरा गांव में फसलों को बनाया आहार, अधिकारियों ने किया भ्रमण

पांच हाथियों का समूह पहुंचा औंढेरा गांव में फसलों को बनाया आहार, अधिकारियों ने किया भ्रमण


अनूपपुर

पांच हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अगरियानार बीट अंतर्गत लखनपुर से खोलईया मुख्य मार्ग के पास कक्ष क्रमांक आरएफ 371 दुर्गा पंडाल के पास ठहरने बाद आसपास के कई गांव के लोगों की एकत्रित भीड़ एवं तीन-चार ट्रैक्टरों के माध्यम से भगाए जाने पर किरर बीट के अंकुआ गांव मे पहाड़ में चढ़ कर खेतों एवं जंगल के किनारे-किनारे औढेरा गांव पहुंचकर औढेरा गांव में तीन एवं दो की संख्या में अलग-अलग हो कर नया तालाब मोहल्ला, पंचायत भवन के पास से कठेवाटोला पहुंचकर 10 किसानों के खेतों एवं बांड़ी में लगे धान की फसल, भुट्टा, कटहल, केला को अपना आहार बनाया। तीन हाथियों का समूह कठेवाटोला में लच्छू बैगा के बांड़ी में बांस के नीचे एक तथा बाड़ी में दो हाथी बैठकर आराम कर रहे हैं वहीं दो हाथी औढेरा गांव के नया तालाब के पास बाबूलाल सिंह एवं विश्राम कोल की बांड़ी ने लगे भुट्टा की फसल को खा रहे हैं औढेरा,अकुआं के साथ लखनपुर खोलईया एवं अन्य गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं किंतु हाथी फसलों को खाने में मस्त दिखे। वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों के समूह पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों के समूह के नजदीक न जाने की सलाह देते हुए गांव से बाहर एवं जंगल के किनारे अलग-थलग बने कच्चे एवं पक्के मकान में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान गांव के बीच या पक्के मकान एवं छतो में रहने की सलाह दिए। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, वन परीक्षेंत अधिकारी अनूपपुर के द्वारा ग्राम लखनपुर एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की है इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि व ग्रामीण  उपस्थित रहे वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget