विद्यालय में लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय धुरवासिन के प्राथमिक शिक्षक शुद्धू कोल को मूल शिक्षण कार्य न करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता जैसी शिकायत प्राप्त होने पर 3 सदस्यीय समिति बनाकर जांच उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन में शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर तथा 2 से 4 सितम्बर तक बगैर सूचना व बिना अवकाश के कार्य में अनुपस्थित पाए जाने तथा जुलाई से लेकर जांच दिनांक तक कक्षा 6 वीं में एक भी पीरियड नही लिए जाने, विद्यालय में मनमानी करते हुए छात्रों एवं स्टॉफ को डरा धमकाकर स्वेच्छाचारिता करने, अध्यापन कार्य में रुचि न लिए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है।