पीड़िता ने पति की मौत पर जनसुनवाई में की थी इंसाफ की मांग, तीन माह बाद भी नही मिला न्याय
अनूपपुर/कोतमा
गणेशिया पति स्व. लखन पति स्व. लखन सिंह उर्फ लल्लू निवासी ग्राम बगडुमरा ने जनसुनवाई में इंसाफ की मांग करते हुए कलेक्टर के पास शिकायत की मेरे पति लखन सिंह उर्फ लल्लू को मारपीट कर हत्या कर दी गई थी और बिस्तर में सुला दिया गया था जिसकी जांच और दोषियों पर कार्यवाही अभी तक थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि लखन सिंह उर्फ लल्लू निवासी ग्राम बगडुमरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म०प्र०) की निवासी है। दिनांक 09 जून 2023 को को पड़ोसियों द्वारा फोन पर जानकारी हुई कि प्रार्थिया के पति लखन सिंह उर्फ लल्लू की मृत्यु घर में हो गई है, प्रार्थिया घटना के समय अपने मायके ग्राम हरद, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (म0प्र0) में थीं। घटना की सूचना प्राप्त होने पर प्रार्थिया अपने ससुराल ग्राम बगडूमरा 09 जून 2023 को पहुँच गई। दिनॉक 10 जून 2023 को पुलिस थाना भालूमाड़ा द्वारा मेरे पति के शव का पंचनामा करवाया गया. पंचनामा पश्चात् शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया। पंचनामा में पुलिस द्वारा यह लिखा गया कि मृतक के सिर माथे एवं हाथ एवं पैर में चोट के निशान है तथा मृतक के नाक एवं मुंह से झाग निकल रहा था।
प्रार्थिया ने आवेदन पत्र के माध्यम से गंभीरता से विचार करते हुये घटना के संबंध में जाँच बिठाये जाकर दोषियों एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उचित कार्यवाही हेतु कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की है। 3 माह से ज्यादा का समय गुजर गया हैं लेकिन पीड़िता को आज तक न्याय नहीं मिल पाया। पीड़िता न्याय की मांग करते करते थक चुकी हैं। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
*इनका कहना है*
मृतक लखन सिंह का शव फुल चुका था और दुर्गंध आ रही थी इसलिए कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन उसकी जांच के लिए सागर रिपोर्ट भेजा गया है वहां से रिपोर्ट आने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*प्रभाकर पटेल जांच अधिकारी थाना भालूमाडा*