इंजीनियर कर रहा हैं मनमानी जनप्रतिनिधियों ने हटाने के लिए कलेक्टर से की शिकायत
अनूपपुर
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की जनपद सदस्य संगीता राममिलन महोबिया के द्वारा भेजरी सेक्टर के इंजीनियर को हटाने के लिए कलेक्टर को शिकायत पत्र सौपा है। पत्र में भेजरी के इंजीनियर को हटाए जाने की मांग की है जनपद सदस्यों का कहना है कि बिना पैसा लिए इंजीनियर कोई भी काम नहीं करते है । पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजरी सेक्टर इंजीनियर विपिन श्रीवास को ग्राम पंचायत पोडकी, हर्राटोला बरसोत, पोड़ी, भेजरी, बहपुर, उमनिया, प सलहरो, जिलंग, बसनिहा, लाखौरा के प्रभारी इंजीनियर द्वारा चल रहे निर्माण कार्य जिसमें खेत तालाब, सीसी रोड, ग्रेवल रोड, पशु सेट, रोड़ी बंधन, निर्मल नीर, कूप निर्माण, कपिलधारा निर्माण में बिलों को स्वीकृत और लेआउट करने के लिए सरपंच और सचिव पर पैसों की मांग की जाती हैं जिसके चलते निर्माण कार्यों पर असर पड़ रहा है। इंजीनियर की मनमानी के चलते धरातल पर शासन की योजनाएं आकार नहीं ले पा रही हैं आज भी कई काम अधूरे पूरे हुए कामों के बिल भुगतान में भी इंजीनियर आनाकानी कर रहे हैं। उनके मनमानी के खिलाफ जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और उन्हे भेजरी सेक्टर से हटाए जाने की मांग भी की है। कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में जनपद सदस्य संगीता राममिलन महोबिया के अलावा कृषि समिति के सभापति, जनपद सदस्य छोटी बाई, जनपद सदस्य मीराबाई, जनपद सदस्य गोमती श्याम बली, सदस्य कुलेश्वर सिंह धुर्वे, छोटू सिंह धुर्वे, जनपद सदस्य सा समेत अन्य जनपद सदस्य मौजूद रहे।