विद्युत कर्मचारी संघ ने पेंशन व आउटसोर्स श्रमिकों के संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांगों पर बैठक सम्पन्न
अनूपपुर
भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य द्वार पर मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई द्वारा अखिल भारतीय मांग पत्र के प्रचार प्रसार हेतु द्वार सभा (गेट मीटिंग) की गयी। सभा में अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ द्वारा जारी मांग पत्र जिसमें 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी जा रही न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुनः ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने,विद्युत बिल सुधार संशोधन अधिनियम 2022 में राष्ट्र,उधोग व कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुये उनमें वांछित सुधार करने की मांग किये जाने,संविदा/आउटसोर्स (ठेके) पर कार्यरत श्रमिकों का संविलियन करने व नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा प्रदान करने,गैर पंरपरागत ऊर्जा के स्रोतों में शासन की हिस्सेदारी पच्चास प्रतिशत करने सहित मांग की गयी हैं।सभा को संबोधित करते हुये मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई शाखा सचिव सतेन्द्र पाटकर ने कहा कि 27 सितम्बर 23 को जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र व बिजली बिल में सुधार हेतु ज्ञापन 1 से 10 अक्टूबर 23 तक सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को उपरोक्त ज्ञापन भिजवाने का कार्यक्रम महासंघ द्वारा किया जायेगा।
अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के इस पोस्टर प्रचार प्रसार एवं गेट मीटिंग को भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कार्य समिति सदस्य व भारतीय ठेका मजदूर संघ शहडोल संभाग के संभागीय महामंत्री श्री ताराचंद यादव,मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य श्री जय प्रकाश नारायण शर्मा,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष रायकवार भामसं अनूपपुर के पर्यावरण संयोजक श्री सचिदानन्द जी ने संबोधित किया,कार्यक्रम में भामसं के जिला अनूपपुर के सहमंत्री श्री सुमित बक्सरिया,कार्यालय मंत्री श्री रामबली जी मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उदय मण्डल, मेक्चन्द पारधी,पुष्पेन्द्र पाल,देवेन्द्र पांडे,अनिल मरावी,संतलाल कांगले,तिलक सिंह,गौरव परसाई,अरविंद चौहान,देवेन्द्र तिवारी, प्रदीप डोंगरे,वीरेन्द्र हुमनेकर,रणवीर सिंह,शिवचरण माहौर, प्रताप बर्वेकर,राजकुमार वर्मन,प्रताप मरावी, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा,सूर्यकांत गुप्ता,दीपक गुप्ता,रामनाथ महरा,भैयालाल पटैल,भाईलाल कोल,गंगाराम चौरसिया, गेंदलाल, इरफान, अफजल, रोहित तिवारी,कृष्णा महरा, सहित सै कड़ों व्यक्ति उपस्थित थे।