ट्रांसफार्मर में पोस्ट मानसून मेटेनेंस सुधार हेतु सुबह 8 से शाम 6 तक बंद रहेगा बिजली
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यपालन अभियंता (संचा./संघा.) अनूपपुर के द्वारा समस्त सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपसंभाग अनूपपुर के अंतर्गत 220 के. व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर में स्थापित 132/33 के.व्ही. 40 मेगावाट आई.एम.पी. मेक ट्रांसफार्मर में पोस्ट मानसून मेटेनेंस सुधार कार्य किया जाना है। जिससे दिनांक 25 सितंबर 2023 सोमवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 06 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये खेद है। समय समयानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता हैं।