पॉवर प्लांट में मजदूर का पैर टूटा, ठेकेदार एम डी खान नही करा रहे इलाज, पीड़ित को खाने के लाले पड़े, न्याय की लगाई गुहार
अनूपपुर/चचाई
अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मे विगत 6 माह से ईएमडी साइड मे विद्युत सुधारक के रूप में ठेकेदार एम. डी खान के अंडर मे राम भजन चौरसिया पिता श्याम लाल चौरसिया पदस्थ था। एक माह पहले इमरजेंसी फिटिंग का कार्य करते समय फीटिंग करते शॉर्ट सर्किट हुआ जिस कारण से 13 फिट नीचे फर्श पर गिरने के कारण बेहोश हो गया एक पैर व दांत टूट गया हैं शरीर मे और भी अंदरूनी चोट आई हैं। जब इसकी जानकारी अधिकारियों को जानकारी मिलने पर अस्पताल पर प्राथमिक उपचार कराकर थाना में सूचना देने के बाद पीड़ित को धनपुरी डॉ. आर सी जैन के यहाँ भेज दिया गया धनपुरी जाने के लिए ठेकेदार के द्वारा कोई वाहन की व्यवस्था नही की जिस कारण से पीड़ित को स्वयं वाहन किराया में लेकर अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टर ने बताया कि पैर फ्रैक्चर हैं घुटने में पानी भर गया है इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। डॉक्टर कच्चा प्लास्टर लगा कर घर भेज दिया है। पीड़ित के पास इलाज कराने के लिए रुपए न होने के कारण जब सुपरवाइजर से रुपयों की मांग की तो सुपरवाइजर ने कह की ठेकेदार रुपये देने के लिए मना किया है। पीड़ित का कहना है कि अब मैं कहा जाऊ इलाज के लिए रुपये किससे मांगू। घर कमाने वाला अकेला हूँ घर का खर्चा कैसे चलेगा। पीड़ित एक माह से इलाज के लिए दर दर भटक रहा है कोई सुनने वाला नही है। मुझे जो काम करने का रुपया मिलता था उससे मेरे घर का खर्चा व पापा का इलाज चलता था। 1 माह बीत गया हैं ठेकेदार द्वारा मुझे घर खर्चे के लिए पेमेंट नही दिया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है बिना किसी सेफ्टी के मजदूर से काम करवा रहा था जिस कारण से दुर्घटना घटी। एक माह से बिस्तर पर पड़ा हैं कही से कोई मदद नही मिल रही हैं। पीड़ित ने अनूपपुर जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री से मांग की है कि चचाई पावर प्लांट के दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के ऊपर कानूनी कारवाई करें, पीड़ित का उचित इलाज की व्यवस्था हो जाए, जिससे मजदूर पूरी तरह ठीक होकर फिर से काम पर लौट आये।