अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर 5 लाख की शासकीय भूमि को कराया खाली

अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर 5 लाख की शासकीय भूमि को कराया खाली


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा राजस्व अनुभाग अंतर्गत ग्राम बरबसपुर पटवारी हल्का चोंड़ी में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारी छोटन रजक से मुक्त कराया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की ने राजस्व अभिलेख और मौका जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की है। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान राजस्व, पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का अमला उपस्थित रहा। खसरा नं. 429 आवासीय क्षेत्रफल 860 वर्ग मीटर वर्तमान में लगभग 3 लाख 22 हजार 500, खसरा नं. 598 कृषि भूमि क्षेत्रफल 0.101 हेक्टेयर वर्तमान बाजार मूल्य 30 हजार 300, खसरा नं. 964 आवासीय भूमि क्षेत्रफल 80 वर्ग मीटर वर्तमान बाजार मूल्य 30 हजार, खसरा नं. 896 आवासीय भूमि क्षेत्रफल 440 वर्ग मीटर वर्तमान बाजार मूल्य एक लाख 65 हजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget