शासकीय राशन की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने 45 बोरी चावल चुराया, मामला दर्ज

शासकीय राशन की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने 45 बोरी चावल चुराया, मामला दर्ज


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर चोटो द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2823 में 45 से 46 बोरी चावल वजन लगभग 23.50 क्विंटल चोरी ले जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं उपसरपंच को दी गई। जिसके बाद सरपंच ने सूचना विक्रेता गजेन्द्र राठौर को दी गई। जो बाहर थे। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जैतहरी के प्रबंधक संदीप गुप्ता की उपस्थिति में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणजनों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया गया।

चोरो द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मौहरी के दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों दुकान में भंडारित 45 बोरी चावल चोरी कर लिया गया। जहां  ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान का ताला टूटा हुआ पाये जाने पर पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2823 के मालिक पर शंका जाहिर करते हुये ग्रामीणों सामूहिक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान उक्त वाहन में चावल के दाने मिले और उक्त वाहन को उचित मूल्य की दुकान से चावल चोरी करने में प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया गया तथा वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुशंसा ग्राम पंचायत द्वारा की गई। जिसके बाद विक्रेता गजेन्द्र राठौर उचित मूल्य की दुकान से चोरी होने की शिकायत अनूपपुर में दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस तीन लोगो को पकड़ते हुये थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिसके संबंध में जानकारी ली जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget