40 वर्ष पुराने विश्वकर्मा मन्दिर की हालत खराब जीर्णोद्धार की जरुरत
अनूपपुर/बिजुरी
जिला अन्तर्गत बिजुरी में शहडोल संभाग के ४० साल पुराने भगवान विश्वकर्मा मन्दिर को देखरेख की दरकार है। इसके लिये बिजुरी नगर के समाजसेवियों ने जिले के सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन से आग्रह किया है कि आप सभी बाबा विश्वकर्मा व हिन्दू धर्म व सनातन धर्म मे आस्थावान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों व धार्मिक सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों से विनम्रता पूर्वक आग्रह करते है कि पूरे शहडोल संभाग में एक मात्र सार्वजनिक विश्वकर्मा मंदिर बिजुरी नगर में 1980 के दशक में आप सभी के सहयोग से बनाया गया था। आज इस मंदिर के जीर्णोद्धार, विकास और सुरक्षा की अत्यंत आवश्कता है जिस हेतु आप सभी से सहयोग व समर्थन अपेक्षित है। विश्वकर्मा मंदिर में गुम्मज भी नही है और भवन अत्यंत कमजोर हालत मे है। चिन्ताजनक बात है कि आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति पर और मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामग्री फेक दी जाती है और बार बार गैर हिन्दुओ व स्वार्थी लोगों द्वारा मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मंदिर परिसर की सुरक्षा एवं मंदिर जीर्णोद्धार हेतु आप सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा रखते हुए दिनांक 16 सितम्बर 2023 को शाम 5 बजे से विश्वकर्मा मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में सभी का मार्गदर्शन एवं सहभागिता अपेक्षित है । आप सभी अवश्य पधारे क्यों कि ये मंदिर हमारे नगर का गौरव एवं हमारी अनमोल सांस्कृतिक धरोहर है इसकी सुरक्षा साफ सफाई एवं सुन्दरीकरण कराना हम सबकी जिम्मेदारी है यदि हमने समय रहते इसकी सुरक्षा व्यवस्था नही की तो ये हमारी विरासत लुप्त हो जाएगी और मंदिर परिसर में बेजा कब्जा हो जाएगा।