फर्जी तरीके से दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर 40 एकड़ भूमि विक्रय मामले में दलालों नोटिस जारी

फर्जी तरीके से दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर 40 एकड़ भूमि विक्रय मामले में दलालों नोटिस जारी


अनूपपुर

फर्जी तरीके से दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर ग्राम पंचायत डिडवापानी की लगभग 40 एकड़ की जमीन को दलालों के द्वारा 68 लाख रुपए में विक्रय कर दिया गया, जबकि उस जमीन का भू स्वामी दूसरे प्रदेश में बैठा है दलालों ने फर्जी दस्तावेजों को बनाकर पंजीयन तो करा लिया है लेकिन शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने सभी क्रेता, विक्रेता, गवाह समेत वकील व सर्विस प्रोवाइडर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है इस मामले में जल्द ही पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे ले जाने का काम करेगी। जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की भूमि ग्राम डिडवापानी आराजी खसरा नम्बर रकवा 1.265 हे0, 12/4 रकवा 4.047 से0, 7/4/2 रकवा 2. उत हे0. 8/1 रकवा 12.14 हे को फर्जी विक्रेता बनकर अनिल कुमार शाह (उम्र 51 वर्ष) पिता छोटेलाल शाह निवासी वार्ड नं. 06 पुनीरा आधार नं. 829050587408 के द्वारा विक्रयनामा बलवीर सिंह गिल पिता ज्ञान सिंह गिल निवासी हाउस नम्बर 87 वार्ड नं. 04 नयापारा बोदरी (बोसरी) बिलासपुर आधार नम्बर 251366353909 रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 46252202 312 086376 रजिस्ट्रेशन दिनांक 05 जुलाई 2023 को रजिस्ट्री कराया गया है जिसमें भूमि विक्रय की राशि 4 चेक के माध्यम से 68 लाख रुपये प्राप्त कर रजिस्ट्री कराई गई है। सभी को जारी हुआ नोटिस शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त जमीन की पंजीयन करने में जमकर फर्जीबाड़ा हुआ है और बड़ी रकम का हवाला के माध्यम से लेनदेन हुआ है इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है कि पैसे किन के खाते में और कितने लिए गए। दलालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सभी को नोटिस भी जारी कर चुकी है आने वाले दिनों में जमीन दलाली के मामले में बड़ा खुलासा पुलिस कर सकती है।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget