30 दिन बाद फिर जिले में लौटा पांच हाथों का दल, वन विभाग लगा निगरानी में
अनूपपुर
पांच दंतैंल हाथियों का समूह 30 दिनों बाद पुनः छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही में रहने बाद मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत कोतमा तहसील एवं वन परीक्षेत्र के पोड़ी गांव से लगे भेड़वा नाला के राजस्व क्षेत्र के जंगल में पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं,हाथियों के समूह के आने पर वन विभाग का अमला मुस्तैदी से लगा हुआ है वही ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोका जा रहा है, वही 41 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला अंतर्गत पसान वन परीक्षेंत में विचरण कर रहा है जिसके छत्तीसगढ़ राज्य कोरबा जिले से मरवाही जिले की ओर आने की संभावना बन रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 04 जुलाई एवं 13 अगस्त के मध्य 40 दिन तक पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र के चोलना गांव से प्रवेश करता हुआ जैतहरी,अनूपपुर एवं कोतमा तहसीलों के विभिन्न ग्रामीण अंचल के ग्रामीण के घरों को तोड़फोड़ फसलों को नुकसान पहुचाते हुए कई लोगो को घायल भी किया था। 13 अगस्त की सुबह वन परीक्षेंत व तहसील कोतमा के पोडी बीट एवं गांव से सोन नदी पार कर मरवाही वन परीक्षेंत के इलाके में जाकर निरंतर 30 दिनों तक विचरण करते हुए एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया है,पांच हाथियों का समूह मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत करहनी से भेडवानाला पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परीक्षेंत एवं तहसील कोतमा अंतर्गत पोडी गांव के भेड़वानाला एवं सोननदी के मध्य राजस्व क्षेत्र के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।