तेंदुए की खाल बेचने जा रहे अनूपपुर के 3 तस्कर डिंडोरी में गिरफ्तार
समाचार
डिंडोरी जिले में तेंदुए की खाल तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की दो नग खाल बरामद किया है साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई दो बाइक एवं मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पड़ोसी जिले अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के निवासी हैं जो दो बाइक में सवार होकर तेंदुए की खाल बेचने जबलपुर निकले थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गाड़ासरई पुलिस ने दबोच लिया। बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब है की डिंडोरी व अनूपपुर जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले एवं तस्करों का गिरोह सक्रिय हैं जो आये दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं वहीं वन विभाग की लापरवाही के कारण वन्य प्राणियों का शिकार हो रहा है। जबकि वन विभाग का अमला सब कुछ जानते हुए भी अंजान बना बैठा है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ से और कितने तस्कर साथ मे काम करते हैं कहा कहा और शिकार कर चुके हैं, जल्द और मामले का खुलासा हो सकता हैं। आरोपियों के खिलाफ वन कानून अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।