लाखों की लूट करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

लाखों की लूट करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार


अनूपपुर

बरकत अंसारी पिता मकसूद आलम निवासी ग्राम बसखली के द्वारा थाना कोतमा में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कोतमा-बिजुरी राज्यमार्ग के मध्य फरियादी के घर में घुसकर भय कारित कर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के द्वारा फरियादी के घर से सोने चांदी के आभूषण लूट लिया गया था। उक्त सूचना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 371/23 धारा 458, 392 भादवि में लूट अपराध अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अति0पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना देने वाले एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाले व्यक्तियों को 30,000/-रुपये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा लगातार 24 घण्टें अपने कर्तव्यों का परिश्रम के साथ निर्वहन करते हुए सूत्रों से प्राप्त जानकारी, आरोपियों के हुलिया एवं अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर तीन आरोपियों क्रमश: 01. छोटू सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कठोतिया थाना मनेन्द्रगढ़ छ.ग. हाल निवासी ग्राम भालमुड़ी थाना बिजुरी 02. रोशन गोंड़ पिता रमेश गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी कोरकू मोहल्ला रामनगर एवं 03 गणेष सिंह पिता गजाधर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 धनपुरी जिला शहडोल को 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों के द्वारा लूट की गयी सम्पत्ति आभूषण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। लूट की गयी सम्पत्ति आभूषण आदि को घटना के उपरांत आपस में बांट लिया गया था। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है एवं आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी ज्ञात किया जा रहा है। आरोपियो के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की गंभीर घटना व अपराध घटित किए जाने की संभावना है, अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरुप उद्घोषित ईनाम वितरित किया जाएगा। 



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget