लखनऊ से कवर्धा जा रही बस अनियंत्रित होकर चंदनघाट में पलटी, 20 यात्री घायल
अनूपपुर/बेनीबारी
अनूपपुर जिले से होकर लखनऊ से कवर्धा जा रही बस रविवार की सुबह तुलरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार 20-22 यात्रियों को हल्की चोटे लगने की जानकारी प्राप्त हुई है जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज के बाद सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य रवाना हो गए है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से चलकर छग के कवर्धा जा रही बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 शहडोल रोड तुलरा घाट के मोड़ पर पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चीख पुकार मच गई स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना 100 डायल और 108 एम्बुलेंस को दी, मौके पर पहुंचे 108 के इएमटी हेमंत मरावी और पायलट रामसेवक ने यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेनीबारी में भर्ती कराया। जिसमें 20 यात्रियों को हल्की चोटें आई जिसमें से 4 गंभीर चोटे बताई गई जिन्हें रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार अधिकतर यात्री छत्तीसगढ़ के बतायें गयें हैं। पुलिस पूरे ममले की जॉच कर रही हैं।