यात्रीगण ध्यान दे, 19 सितंबर से 05 अक्टूबर तक यात्री ट्रेन रद्द, यात्रा करने से पहले देख ले सूची

यात्रीगण ध्यान दे, 19 सितंबर से 05 अक्टूबर तक यात्री ट्रेन रद्द, यात्रा करने से पहले देख ले सूची


अनूपपुर

रेलवे ने यात्रियों पर ट्रेन रद्द करके एक बार फिर कहर ढाया हैं। नर्मदा एक्सप्रेस, चिरमिरी- कटनी, बिलासपुर- रीवा एवं अंबिकापुर- जबलपुर सहित 9 जोडी गाडिया रहेगी बेपटरी, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर झलवारा तक।

अनूपपुर

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास के नाम पर एक बार फिर 9 जोड़ी यात्री गाड़ियों पर ब्रेक लगाया गया हैं। यात्री अनूपपुर कटनी जाने से पहले गाड़ियों की समय सारणी जरूर देख ले। जबलपुर मंडल के अनुसार नई कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनूपपुर से होकर गुजरने वाली कुल 9 जोड़ी यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिसमें लोगो की लाईफ लाईन कहीं जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस, चिरमिरी- कटनी, बिलासपुर- रीवा एवं अंबिकापुर- जबलपुर शामिल हैं।

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस कम पैसेंजर गाड़ी 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर 21 सितम्बर से 06 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 06617 कटनी- चिरमिरी मेमू स्पेशल गाड़ी 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी वाली मेमू स्पेशल 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 11751 रीवा चिरमिरी के एक्सप्रेस गाड़ी 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस गाड़ी 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस कम पैसेंजर 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 04044 निजामुद्दीन- अंबिकापुर (साप्ताहिक) स्पेशल सुपरफास्ट 03 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 04043 अंबिकापुर- निजामुद्दीन (साप्ताहिक ) स्पेशल सुपरफास्ट 05 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ रायपुर (साप्ताहिक) गरीब रथ 02 अक्टूबर, 12536 रायपुर- लखनऊ (साप्ताहिक) गरीब रथ 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 15159 छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक, 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ - एक्सप्रेस 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग- नौतनवाँ (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस 27 तथा 29 सितम्बर, गाड़ी संख्या 18202 नौतनवाँ दुर्ग (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 29 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग कानपूर (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस 01 तथा 03 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 18204 कानपूर - दुर्ग (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस 02-04 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग- नौतनवाँ (साप्ताहिक) 28 सितम्बर को, गाड़ी संख्या 18206 नौतनवाँ दुर्ग (साप्ताहिक) एक्सप्रेस गाड़ी 30 सितम्बर को निरस्त रहेगी।

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर झलवारा तक

गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर स्पेशल 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक झलवारा-कटनी- झलवारा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget