सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार की 17 पंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर व जिला सीईओ से की शिकायत

सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार की 17 पंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर व जिला सीईओ से की शिकायत

*उच्चस्तरीय जाँच कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही हो*


अनूपपुर

जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजोड़ी के 17 पंचों तथा अनेकों ग्रामवासियो के द्वारा पंचायत के सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में किए गए राशि के दुरुपयोग, अनियमितता तथा भ्रष्टाचार की लिखित रूप में 08 बिंदुओं की शिकायत जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा वहा उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के समक्ष करते हुए बताया गया है कि प्रकार ग्राम बिजौड़ी के रोजगार सहायक,सचिव व वर्तमान सरपंच रूपा देवी तीनों के मिलीभगत से करोड़ों रुपये का खयानत किया गया है, इसी प्रकार ग्राम पंचायत के पंचो व आम नागरिको के द्वारा कुछ भी जानकारी पूछने उल्टा जबाब दिया जाता है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि तथा कर्मचारियों के द्वारा पंचों तथा ग्रामवासियों से इस प्रकार से किए जा रहे अनैतिक व्यवहार के कारण ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर से निवेदन करते हुए मांग कि गई है कि पंचायत के आम नागरिक व पंच के समक्ष वस्तु स्थिति की जायजा लिया जाए। जिला कलेक्टर से ग्राम पंचायत के पंचों व ग्रामवासियों ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेखित बिन्दु क्रमांक 01 से 08 तक विन्दुवार विषयों पर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराये जाने एवं शासकीय राशि का बंदरबाट करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले उन समस्त दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे। जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा शिकायतकर्ताओं की बातो को सुनकर एक जांच कमेटी बनाकर मामलो की जांच कराने तथा जांच उपरांत दोषी पाए जाने वाले के ऊपर कार्यवाही की बात कही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget