पुलिस व गोंडवाना पार्टी के लोगो के बीच हुई झड़प, पुलिस वालों समेत 15, घायल 1 गंभीर

पुलिस व गोंडवाना पार्टी के लोगो के बीच हुई झड़प, पुलिस वालों समेत 15, घायल 1 गंभीर


उमरिया

जिला मुख्यालय उमरिया में प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में एक ASI समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया कि कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी के साथ भी झूमाझटकी की।

मामला जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन चौराहा (रानी दुर्गावती चौंक) का है। जहां आंदोलनकारियों ने जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे को पूरी तरह से घेर लिया था। चंदिया चौक पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा के पास गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए थे। पुलिस के बार बार समझाइश देने के बाद भी 4 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी रहा।

मुख्य चौराहे सभी रास्ते जाम हो जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते पुलिस ने आंदोलनकारियों से रास्ता खोलने को कहा, इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया गया। जिसमें एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। घटना के बाद पुलिस एलर्ट हो गई हैं और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद किया गया हैं। बताया जा रहा है की हमले में पुलिस वालों समेत 15 लोग घायल हैं जिसमे 1 की हालत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget