नगमाला घाट में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 13 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमाला घाट में यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाब ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 52 पी 0133 जो की डिंडौरी से बेनीबारी की ओर आ रही थी, जहां नगमला घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना करनपठार थाने को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। बस दुर्घटना में लगभग 13 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है पुलिस ने बताया कि घटना में गुलाब सिंह, फूल सिंह रजनी बाई तथा पार्वती बाई को गंभीर चोट आने पर तुरंत ही चिकित्सालय में भेजा गया अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई है।