12 वर्ष में नही मिला रोजगार, पॉवर प्लांट के खिलाफ किसानो ने खोला मोर्चा, बोले भूमि वापस करो
*भूमि अधिग्रहण के बाद नहीं मिला रोजगार ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी 2010 में हुआ था अधिग्रहण*
अनूपपुर
न्यू जोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वा मध्यप्रदेश शासन के मध्य इकरारनामा दिनाक 30 मई 2010 के तहत ग्राम रक्सा एवम कोल्मी की भूमियों का अधिग्रहण किया गया था एवम मध्यप्रदेश शासन के साथ एक इकरारनामा हुआ था जिसमे कंपनी द्वारा पावर प्लांट लगाया जाना था परंतु अधिग्रहण के 12 साल बाद भी प्लांट का निमार्ण कार्य चालू नहीं हो पाया है भूमि अधिग्रहण के संबंध में निम्नलिखित विवरण निम्नानुसार है
1. दिनांक 30 मई 2008 को एम ओ यू में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षर
2. यह की दिनांक 30 मई 2010 को माननीय कलेक्टर द्वारा धारा 04 की कार्यवाही की गई
3. दिनांक 21 मई 2010 को श्री मान कलेक्टर द्वारा धारा 05 की कार्यवाही की गई
4. दिनांक 29/10/2010 को श्री मान कलेक्टर अनूपपुर द्वारा धारा 06 की कार्यवाही की गई
5. दिनांक 15 सितंबर 2010 को श्री मान कलेक्टर अनूपपुर द्वारा धारा 09 की कार्यवाही की गई
6. दिनांक 29 दिसंबर 2010 को श्री मान कलेक्टर अनूपपुर द्वारा धारा 09 की कार्यवाही की गई
7. दिनांक 24 फरवरी 2011 को रक्सा एवम कोल्मी में कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया
8. यह की ग्राम रक्सा वा कोलमीं में आधी से ज्यादा भूमि सिंचित भूमि है
9. ग्राम रक्सा में अधिग्रहित भूमि 145.436 हेo भूमि है जो अनुसूचित जनजातीय वर्ग की है एवम 93.24 हे o भूमि अन्य पिछड़े वर्ग की भूमि है
10. ग्राम कोलमि में 74.164 हेo भूमि अनुसूचित जनजातीय वर्ग की एवम 18.852 हेo भूमि अन्य पिछड़े वर्ग की है
11. यह की ग्राम रक्सा में 143 किसान अनुसूचित जनजाति वर्ग के है एवम ग्राम कोलमीे में 48 किसान अन्य वर्ग की भूमिया अधिग्रहित की गई है
उपरोक्त विवरण अनुसार भूमि अधिग्रहण हुए लगभग 12 वर्ष से ज्यादा का समय गुजर चुका है पावर प्लांट चालू न होने से प्रभावित किसान जो अनुसूचित जाति एवम जनजाति एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के है पावर प्लांट चालू हो जाने के संबंध में पावर प्लांट प्रबंधन से निरंतर संवाद कर रहे है 12 वर्ष गुजर जाने के बाद भी यथोचित कार्यवाही न होने से किसान वर्ग प्रभावित है भारत सरकार एवम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को शासन से मिलने वाली किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके पास उदर पोषण का संकट है इनमे से कुछ प्रभावित किसान काल कल्वित भी हो चुके है जिससे उनके परिवारजनों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है
।अतः उपरोक्त तथ्यों के परिपेक्ष में ग्राम रक्सा एवम कोल्मी के ग्रामीण जन जिनकी भूमिया अधिग्रहित की गई है भूमि वापस कराने की दया करे भूमि वापस न किए जाने की दशा में प्रभावित किसान वर्ग आगामी 2023-24 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा