हाथी ने ग्रामीणों दौड़ाया, ट्रैक्टर पलटने से 05 हुए घायल जिला अस्पताल में भर्ती
*हाथियों से ग्रामीण परेशान, लगातार फ़सलो को कर रहे है नुकसान*
अनूपपुर
पांच दिनों से अनूपपुर रेंज के बड़हर बीट में पहुंचे पांच हाथियों के समूह से दो हाथी बुढार रेंज जाने एवं तीन हाथियों का समूह बड़हर बीट के बडहर गांव तथा जंगल में निरंतर पांचवें दिन डेरा जमाए हुए हैं जो दिन में भी ग्रामीणों के खेतों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं कई गांव के ग्रामीणों द्वारा हाथियों के समूह को अन्य स्थान पर भगाए जाने हेतु लगभग तीन चार सौ की संख्या में एक ट्रैक्टर के साथ भागने में लगे हुए रहे हैं इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा तीन हाथियों को बडहर गाव के बीच बस्ती से निकलते हुए बुढार रेंज के खोह बीट अंतर्गत बकान नदी में पुल के पास तक भगाया इस दौरान दल का सबसे बड़ा कबरा कान वाला हाथी जो दो हाथियों से अलग कुछ दूर पर झाडियो, पेडो के किनारे खड़ा रहा ने अचानक ग्रामीणों की भीड़ को ट्रैक्टर सहित अपने समूह से दूर भगाने के लिए दौड़ाया जिसमे हाथियों के दौड़ने पर तीन-चार सौ के लगभग की संख्या मैं एकत्रित ग्रामीण जिसमें एक ट्रैक्टर भी शामिल रहा है पलट गया दौड़ने भागने दौरान पांच व्यक्तियों को कमर, हाथ, पैर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर चोट आई है जबकि विकास बंजारा का दाहिना हाथ भागने एवं गिरने दौरान टूट गया विगत रात सभी घायलो को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया हैं। वही दो हाथी वन परिक्षेत्र बुढार के अर्झुली बीट से शनिवार की देर शाम धनौरा,लखबरिया के जंगल से अर्झुला गांव में मनोज सिंह एवं अमित सिंह के घर के पास पक्की बाउंड्री बाल को तोड़ते हुए बैरिहा खेत एवं गांव से गुजरते हुए धनौरा, केरहा,जवारी, कठौतिया से सारंगपुर की ओर जाकर विचरण एवं विश्राम कर रहे हैं।