घर से लापता नाबालिग बालिका को 03 घंटे में पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
अनूपपुर/रामनगर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह और एस डी ओ पी कोतमा वीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस द्वारा रामनगर थाना अंतर्गत एक ग्राम से अपने घर से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को 03 घंटे के भीतर रेल्वे स्टेशन बेकुंठपुर ( छत्तीसगढ़ ) से दस्तयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा नाबालिग बालक और बालिकाओं के गुम होने की रिपोर्ट पर तत्परता पूर्वक बच्चों को ढूंढ कर परिजनों को सौंपे जाने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत गत दिवस थाना रामनगर अंतर्गत एक ग्राम की 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के अचानक लापता हो जाने की रिपोर्ट परिजनों ने थाना रामनगर में की गई। रामनगर टी. आई. अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विनोद नाहर, आरक्षक अमित पटेल, महिला आरक्षक सीमा भलावी के द्वारा तत्परता पूर्वक नाबालिग बालिका की पतासाजी की गई और उसे 03 घंटे के भीतर रेल्वे स्टेशन बेकुंठपुर ( छत्तीसगढ़ ) से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया । नाबालिक बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को पूछताछ पर बताया कि देर से सोकर उठने के कारण माँ डांटती थीं इसलिए घर छोड़ चली गई थी। लापता हुई नाबालिक बालिका को 03 घंटे के भीतर वापस पाने पर बालिका के माता पिता ने टी आई रामनगर का बहुत बहुत आभार मानकर पुलिस को धन्यवाद दिया है।