नेशनल लोक अदालत में 01 करोड़ 88 लाख का अवार्ड पारित, 501 प्रकरण निराकृत
अनूपपुर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालयों सहित 12 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। अनूपपुर में प्रधान न्यायाधीश एस. एस. परमार ने प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। जहां 1979 प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमें से 501 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3273 प्रकरणों में 223 का निराकरण हुआ। लोक अदालत में कुल राशि 18847630 अवार्ड पारित किया गया। वहीं कुटुम्ब न्यायालय के लंबित प्रकरण में मां और पुत्र को द्वारा समझाईश के बाद राजीनामा हुआ।
लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से सम्बधीत प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया। मुख्यालय, अनूपपुर तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में 1979 प्रकरणों लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया, जिनमे कुल 501 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3273 प्रकरणों में 223 प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में कुल राशि 18847630 अवार्ड पारित किया गया।कुटुम्ब न्यायालय में मां पुत्र व पति पत्नी के बीच विवाद का आपसी सहमति से निराकरण हुआ।