होनहार छात्रा सताक्षी और आदर्श को IBC24 के मंच से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
*संभाग और जिला टॉपर को IBC24 द्वारा स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सम्मान*
अनूपपुर/कोतमा
प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 की ओर से स्थापित स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सम्मान इस वर्ष 12 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों दिया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल थे। इसमें मध्यप्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में जिलों में टॉप करने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए की सम्मान निधि दी गई है। वहीं स्टेट टॉपर छात्रा और उसके स्कूल को एक -एक लाख रुपए की सम्मान निधि दी गई। IBC24 के सीओओ विवेक पारख ने यह जानकारी दी है। संभागों से चयनित छात्रों को भी इसमें शामिल किया गया। 12 अगस्त को भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया है।
*आदर्श और सताक्षी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित*
IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के कार्यक्रम के दौरान शहडोल संभाग के टॉपर छात्र आदर्श शुक्ला और अनूपपुर जिले की टॉपर सताक्षी शर्मा को IBC24 द्वारा सम्मानित किया गया है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से कोतमा के दोनों होनहार छात्र छात्रा का मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान के साथ 50-50 हजार की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष IBC24 द्वारा होनहार छात्रों का सम्मान स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से किया जाता है इस बार शहडोल संभाग की में कोतमा से सताक्षी शर्मा और आदर्श शुक्ला ने यह उपलब्धि हासिल की है।