घटिया निर्माण की जांच व कार्यवाही हेतु उमंग अनिल गुप्ता ने पीएम व रेलमंत्री को लिखा पत्र
अनूपपुर/जैतहरी
जन-जीवन की सुरक्षा हेतु उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष नगरपरिषद जैतहरी ने नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री व महाप्रबंधक बिलासपुर रेल को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जैतहरी रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित लिमिटेड हाइट सबवें मे जानलेवा गड्ढा पानी भराव व घटिया निर्माण की जांच व कार्यवाही बावत पत्र लिखा है।
पत्र में लेख किया गया है कि जैतहरी दक्षिण पूर्व मध्य अंतर्गत बिलासपुर कटनी के मध्य स्थित जैतहरी रेल्वे स्टेशन से अनूपपुर की ओर लिमिटेड हाइट सबवें का निर्माण रेलवे द्वारा कराया गया था। सबवें का निर्माण अल्प समय में ही अत्यंत घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य ठेकेदार / संविदाकार द्वारा किया गया है सब में अनेक गड्ढे होने के कारण जनजीवन असुरक्षित है तथा अब तक दुर्घटना से कुछ मौत हो जाने के साथ ही अनेक लोग दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है साथ ही सबवें में पानी का भराव बना रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। बार बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्य नहीं कराया जा रहा है सड़क में सरिया निकली है गाड़ी में सरिया फस जाती है प्रतिदिन लोग घायल हो रहे है किन्तु इस ओर रेल प्रशासन पूर्णतः मौन है।
अतः जैतहरी रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित लिमिटेड हाइट सबवें का मरम्मत तत्काल कराएं अन्यथा जनधन की हानि के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार होगा, तथा दुर्घटना होने पर कानून व्यवस्था बिगड़ बन सकती है। जिसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।