पोस्ट ऑफिस में पदस्थ पोस्ट मास्टर कर रहा मनमानी, करता हैं बत्तमीजी, हुई शिकायत

पोस्ट ऑफिस में पदस्थ पोस्ट मास्टर कर रहा मनमानी, करता हैं बत्तमीजी, हुई शिकायत


अनुपपुर/भालूमाड़ा

अनुपपुर जिले के कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा क्षेत्र से लगे समीप 10 गांव के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर भालूमाड़ा क्षेत्र के लोग डाक से सम्बंधित समस्त कार्य कोतमा कॉलरी पोस्ट आफिस से ही करते है। भाद निवासी दादुलाल प्रजापति पोस्ट मास्टर द्वारा सेटिंग करके कोतमा कॉलरी में अपनी पोस्टिंग करवा लिया जिसके बाद दादूराम अपने घर से नजदीक ही पोस्ट मास्टर पर पदस्थ होने के कारण अपनी तानाशाही रवैये एवम जबरन आम जनताओं को परेशान करते हुए आये दिन रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट बंद है तो कंही मशीन बिगड़ा है तो कंही सर्वर नही कहकर वापस कर देता है और कब तक पोस्ट ऑफिस में सुधार हो या वजह पूंछने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा होते हुए बत्तमीजी करता है। आमजनता को परेशान करता है। अधिवक्ता प्रकाश तिवारी न्यायालय के पोस्ट सम्बंधित रजिस्ट्री करने गए जिसमे पोस्ट मास्टर दादूराम प्रजापति द्वारा रोज की तरह रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट नही हो रही मशीन नही चल रहा इसमें वजह पूंछने पर दादूराम प्रजापति भड़क उठा एवम बत्तमीजी पर उतर आया जिसकी शिकायत प्रकाश तिवारी अधिवक्ता द्वारा डाक अधीक्षक शहडोल को फोन के माध्यम से देते हुए लिखित शिकायत भी किया गया एवम यह भी निवेदन किया गया कि यदि दादूराम प्रजापति अपनी आदत नही सुधारता और इसी तरह क्षेत्रवासियों को परेशान करता रहा तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन कोई नियम विरुद्ध कदम उठाना पड़ सकता है अब देखना यह है कि क्या दादूराम प्रजापति पर कार्यवाही होती है या पोस्ट मास्टर को उच्च अधिकारियों द्वारा अभयदान दे दिया जाएगा। यह आने वाला समय ही बताएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget