स्कूल, अस्पताल, पुलिया भी सुरक्षित नहीं रहे कबाड़ चोरों से, आखिर कहां है कानून व्यवस्था?

स्कूल, अस्पताल, पुलिया भी सुरक्षित नहीं रहे कबाड़ चोरों से, आखिर कहां है कानून व्यवस्था?


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के अंतर्गत कोतमा अनुभाग थाना भालूमाडॉ थाना कोतमा थाना बिजुरी चौकी रामनगर चौकी फुनगा सहित जितने भी कोयलांचल क्षेत्र हैं इन स्थानों पर विगत एक दो वर्षों से कबाड़ चोरों का आतंक इस कदर फैल गया है कि अब कबाड़चोर स्कूल, अस्पताल, तक को अपना निशाना बना रहे हैं इसके पहले भी कई बार कबाड़ चोरों के द्वारा पानी की पाइपलाइन काटने की खबरें प्रमुखता से आई थी और अब भालूमाडा थाना  से चंद मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में अज्ञात चोरों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के छत पर लगी लोहे की पाइपलाइन को पूरी तरह से काटकर ले गए। जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सहित स्टाफ पहुंचे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं था ऊपर चढ़कर देखा गया तो पूरी की पुरी पानी की पाइपलाइन गायब थी तब ज्ञात हुआ कि। ये काम कबाड़ चोरों के द्वारा किया गया स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं होने से भारी समस्या का सामना करना पड़ा वहां के कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका के नल   से किसी तरह पानी की व्यवस्था की गई इस बात की सूचना स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर विपिन कुमार ने थाने में लिखित रूप से दी लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि थाने से किसी भी स्टाफ ने आकर यह जानने का प्रयास नहीं किया कि आखिर चोरी कैसे हुई।

इस बात की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह को भी हुई तब उन्होंने पानी की समस्या को देखते हुए कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य भेज कर पाइपलाइन फिटिंग करने के निर्देश दिए। जिस रात्रि चोरों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पाइपलाइन काटी गई थी उसी रात स्वास्थ्य केंद्र के पास ही एक व्यक्ति का आवास निर्माण हो रहा था जहां निर्माण के लिए लोहे की सरिया रखी हुई थी कबाड़ चोरों ने लोहे की सरिया को भी ले गए। थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में कुछ दिन पूर्व ही एक प्राइवेट स्कूल में चोरों के द्वारा ऊपर की सीट को तोड़कर कमरे में चोरी करने का मामला सामने आया था जहां चोरों के द्वारा कमरे की अलमारी वहां रखे कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया अलमारी में रखें स्कूल सामग्रियों को भी नुकसान पहुंचाया जिसकी भी शिकायत थाने में स्कूल के द्वारा की गई थी।

भालूमाडॉ थाना क्षेत्र में लगभग 2 वर्षों से कबाड़ चोरी की घटनाओं में लगातार तेजी नजर आ रही है खबर तो यह भी है कि भालूमाडॉ जमुना में कई ऐसे गिरोह हैं जो कबाड़ के चोरी के काम में संलग्न है और लगभग लगभग इन सभी लोगों की जानकारी पुलिस के पास है और इन कबाड़ चोरों से कुछ कतिपय पुलिस वालों के संबंध भी है और यही कारण है कि क्षेत्र में लगातार आए दिन कहीं पाइपलाइन की चोरी कहीं घरों में रखे बिल्डिंग सामग्री की चोरी कहीं स्कूल के खिड़की गेट दरवाजा की चोरी और अब अस्पताल जैसी जगह में भी चोरी अब तो ऐसा लग रहा है की कबाड़ चोरों को ना तो पुलिस का डर है ना कानून का डर।

*केवई नदी पुल से कट रहे हैं लोहे की रेलिंग*

थाना अंतर्गत केवई नदी पर बने पुल में लगे दोनों और सुरक्षा रेलिंग को चोरों के द्वारा इस तरह से काटा जा रहा है जैसे कोई किसान खेत से फसल काट रहा हो, वही पुल के आगे जोगी नाला पुल पर भी लोहे की रेलिंग लगी हुई थी जिसे कबाड़ चोरों ने पूरी तरह से काटकर ले गए और अब उनकी नजर केवई नदी पर पुल की रेलिंग में है इस रेलिंग के काटने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है कारण की अक्सर आसपास के निवासी सुबह शाम टहलने के लिए नदी के और जाते हैं और नदी में बने फुटपाथ से ही वह लोग आना-जाना करते हैं उनके साथ में छोटे बच्चे भी होते हैं जो अक्सर शाम के समय नदी की ओर देखकर सूर्योदय एवं सूर्यास्त का आनंद लेते हैं उत्साहित होते हैं और जिस तरह से लोहे की रेलिंग को काटा जा चुका है उससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई पाइपलाइन की चोरी के संबंध में भालूमाडॉ थाना प्रभारी आरके धारिया जी से बात की गई उन्होंने बताया कि संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे वहीं अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह जी को भी इस घटना से अवगत कराया गया है उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि इस तरह के अपराधों पर जल्द ही रोक लगाई जाएगी और अपराधियों की धर पकड़ की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget