संभागीय लाठी संघ के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनारस में करेंगे प्रदर्शन
शहडोल
सम्भागीय लाठी प्रमुख एशियन जज प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की सम्भागीय लाठी संघ के अध्यक्ष संजीव निगम के मार्गदर्शन में 26 खिलाड़यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनारस के लिये हुआ है जो 25 से 26 अगस्त तक मध्यप्रदेश के टीम में शामिल होकर अपना प्रदर्शन बनारस में करेंगे जिसमे आरिका पांडे, अगम दीप, सरमन सिंह,शनि बंजारे , प्रखर विश्वकर्मा, मयंक यादव, निर्मल सिंह ,आर्या गुप्ता आँचल वर्मा ,सयोगिता विश्वकर्मा, प्रतिभा सिंह, भागवती सिंह, अथर्व पांडे ,अभिषेक जैसवाल, अनिराज सिंह, प्रज्ञा हलवाई योगेंद्र चौरसिया, अंकुश गुप्ता, भवस्य सेठी ,शिवानी नामदेव, प्रियांशू विश्वकर्मा ,पीहू विश्वकर्मा ,दीपिका सिंह, सुशांत दुबे ,आदित्य सोनी, श्री शुक्ला, शामिल होंगी बताया जाता हैं की शहडोल जिले के खिलाड़ी पूर्व में भारत का प्रतिनधित्व कर साउथ एशियन लाठी में पदक जीत चुके है सभी खिलाड़ी 23 अगस्त को बनारस के लिये रवाना होंगे जिसमे मुख्य दल प्रबन्धक प्रमोद विश्वकर्मा व टीम मैनेजर पवन पांडे होंगे वही बालक टीम कोच में संजय सिंह कंघिकार और गुरुदीप सिंह होंगे वही बालिका टीम कोच की भूमिका में गोल्डी पाल संभालेगी बताया जाता हैं खिलाड़ियों को 3 साल से सम्भागीय लाठी प्रमुख्य प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है बताया यह भी जाता हैं शहडोल संभाग में लाठी खेल को लाने में प्रमोद विश्वकर्मा संजीव निगम का बहुत बड़ा योगदान हैं इस अवसर पर विधायक जय सिंह मरावी नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जैसवाल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा, सहायक संचालक रहीस खान, सम्भागीय क्रीड़ा प्रभारी अजय, सम्भागीय लाठी प्रशिक्षक किशोर साकेत दुर्वेदी ,अजय सोंघिया खेल समयनवक दयानन्द सोंधिया ने खेल समयनवक, ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.