विधायक के खिलाफ यादव महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री के नाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/कोतमा
जैसा की सभी को ज्ञात है आगामी विधानसभा चुनाव आने को है जिसे लेकर चुनावी अटकलें भी तेज होते दिखती नजर आ रही꫰ बड़े रूप में अभी से प्नशासनिक फेरबदल भी जारी है꫰ ताकि चुनाव के समय किसी तरह के अड़चने भी पैदा ना होने पाए꫰ प्नशासनिक विभाग आगामी चुनाव को लेकर सभी स्थानो की भ्रमण कर समीक्षा भी करने में लगे हुए हैं꫰ वहीं लोगों के बीच भी चुनावी चर्चा जोरो पर चलना शुरू है꫰ इस आने वाले चुनाव को मद्देनजर रख सभी राजनैतिक दलों और संगठनों में भी बड़े बदलाव की लहर चल रही꫰ उचित व्यक्ति को ही जिम्मेदार पदों पर नियुक्त कर दायित्व सौपा जा रहा꫰ जिससे जहाँ चुनावी चूक ना हो तो वहीं मेहनत कसी कार्यकर्ता आगे लोगों के और पार्टी के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर पाएं꫰ किन्तु इस पर भी बड़े दिग्गज नेताओ द्वारा राजनीति करने की खबरे सामने आ रहे꫰
*यादव समाज महासभा ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला*
मध्यप्नदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देश की सबसे बड़ी राजनैतिक दल राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से एक खबर की चर्चा तूल पकड़ने जैसे दिखाई एवं सुनाई देना सामने आते दिख रहा꫰ जिसमें अखिल भारतीय यादव महासभा अनूपपुर द्वारा कांग्रेस पार्टी के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ के ऊपर साफ तौर पर यादव समाज विरोधी राजनीति किये जाने आरोप लगाते हुए यादव महासभा के जिलाध्यक्ष रामचरण यादव ने अपने लेटर हेड़ में लिखित शिकायत लिख अपने जिला कार्यकर्ताओ के साथ मिल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक के कृत्य की कड़ी निदा किया गया है꫰ उक्त पत्र मे उल्लेख किया गया है कि कोतमा विधायक सुनील सराफ यादव समाज विरोधी राजनीति के कारण यादव समाज अत्यंत नाराज हैं जिसे मद्देनजर रख दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष यादव समाज द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए रखे गए विषय के पूर्ण ना होने पर यादव समाज महासभा द्वारा आगे कोई बड़ा ठोस कदम उठाए जाने का विचार रखा गया है꫰ इस तरह के विषय का सामने आने की मुख्य वजह कांग्रेस पार्टी एवं यादव समाज महासभा में एक जमीनी स्तर के रुप में कार्य करने वाले कार्यकर्ता को नए पद पर मिले दायित्व पर विधायक सुनील सराफ द्वारा राजनीति कर यादव समाज महासभा को अपमानित के साथ सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे कृत्य करना कारण बना है꫰
*विधायक पर कई आरोप और अब भी निंदनीय कृत्य*
दरअसल यादव महासभा का कहना है कि संतोष यादव (प्नदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस) के सम्मानित नेता हैं,जिनके द्वारा कांग्रेस पार्टी में जुड़ने के पश्चात से ही आज तलक हमेशा से पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करने के साथ पार्टी के पक्ष में विपक्ष की भूमिका का भी रोल अदा करते हुए पार्टी के लिए आंदोलन धरना प्नदर्शन विरोध जैसे अनेको भूमिका निभाने में आगे रहे हैं꫰ श्री यादव मध्यम वर्ग के होते हुए अपनी छवि लोगों के बीच साफ सुथरी बनाए रखने के साथ यादव समाज के साथ साथ अन्य समाज के दुख सुख में भी साथी बनकर लोगों के सहायक होने के साथ युवा वर्ग के बीच भी अच्छी मजबूत पैठ बनाए रखे जाने के अलावा वर्तमान में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को विधानसभा क्षेत्र में लगातार मजबूत करने का कार्य और पार्टी द्वारा दिए गए हरेक दायित्वों का सही से निर्वहन भी किया꫰ पार्टी के प्नति इसी निष्ठा को देख पार्टी ने संतोष यादव को वर्तमान में पिछड़ा वर्ग विभाग में प्नदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया रहा, परन्तु कोतमा विधायक सुनील सराफ जिनके ऊपर विधायक बनने उपरान्त से ही लगातार आरोप लगते रहे हैं उनकी द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण संतोष यादव को प्नदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई जाने की वजह से श्री यादव की नियुक्ति स्थगित करवाया जाकर अनुचित कार्य किया गया है जिससे श्री संतोष यादव के साथ साथ यादव समाज अपमानित महसूस कर रहा꫰ जिन्हें पुनः नियुक्त किये जाने की मांग यादव समाज महासभा ने किया है नहीं होने पर आगे यादव समाज महासभा द्वारा एकजुट होकर ठोस कदम उठाए जाने की बात के साथ आगामी चुनाव में पूरे प्नदेश में इसका बड़ा भारी असर दिखने की बात कही गई है꫰
*इनका कहना है*
मैने पार्टी के लिए हमेशा निष्ठा से कार्य किया है और आशा के साथ मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी द्वारा पुनः उसी पद प्नभार का दायित्व मुझको दिया जाएगा꫰
*संतोष यादव, प्नदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस*
संतोष यादव को लेकर कोतमा विधायक का कृत्य सम्पूर्ण यादव समाज को अपमानित करने जैसा है जबकि जिले में 60% प्नतिशत यादव समाज कांग्रेस को वोट करते हैं और ऐसे में यादव समाज के नेता के साथ द्वेषपूर्ण राजनीति ठीक नहीं आपके माध्यम से प्नदेश नेतृत्व करता से हमारी मांग है कि संतोष यादव को पुन: प्नदेश उपाध्यक्ष का पद दिया जाय अन्यथा आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है꫰ रामचरण यादव,जिलाध्यक्ष अनूपपुर अखिल भारतीय यादव समाज महासभा