प्रोफेसर ने मोबाइल पर छात्रा से की अश्लील बाते, शिकायत पर मामला हुआ दर्ज

प्रोफेसर ने मोबाइल पर छात्रा से की अश्लील बाते, शिकायत पर मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

तुलसी महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने कॉलेज में पढ़ रही छात्रा के साथ अश्लील बातें की जिसकी शिकायत छात्रा ने कोतवाली थाने में की है। जहां पुलिस ने आरोपी सहायक प्रोफेसर गंगेश रैदास के खिलाफ धारा 354ए, 509 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पीड़िता ने बताया की शासकीय तुलसी महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास में छात्रा रहती हैं। वह तुलसी कॉलेज गई थी। जहां तुलसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर गंगेश रैदास से एमएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के बारे में पूछताछ की थी। छात्रा का एडमिशन हो जाने पर रात में गंगेश रैदास ने सहेली को फोन करके मुझसे बात कराने के लिए कहा। शिक्षक का फोन था, इसलिए मैंने जब बात की तो सहायक प्रोफेसर ने छात्रा से कहा कि तुम्हारा एडमिशन हो गया है। मुझे क्या मिला है? तुम क्या दोगी? मुझे भी खुश करो। और भी बहुत सी अशोभनीय बाते की।

प्रोफेसर गंगेश रैदास एक अतिथि विद्वान के रूप में तुलसी कॉलेज में लगभग 4 से 5 सालों से पदस्थ हैं। प्रोफेसर का नॉन टीचिंग स्टाफ से वाद विवाद हुआ था। जिसमें प्रोफेसर गंगेश रैदास ने चाकू लेकर उस पर हमला करने की कोशिश की थी। तब भी कोई कार्यवाही नही हुई थी। प्राचार्य डॉक्टर जे के संत ने बताया कि कॉलेज की एक टीम बनाई गई थी। जिसमें प्रोफेसर पर आरोप सही पाए गए हैं। जिसको लेकर पुलिस को भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कॉलेज ने अतिरिक्त संचालक रीवा को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन मसँग गया हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget