सीएम हेल्प लाइन के शिकायतकर्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के विद्युत कार्यालय जैतहरी के अंतर्गत उपभोक्ताओ द्वारा नाजायज मांग प्राप्त करने की नियत से आए दिन सीएम हेल्प लाइन में शिकायते दर्ज कराई जा रही थी। जो उचित निराकरण दर्ज करने के बावजूद भी शिकायत कर्ताओं द्वारा बंद नहीं कराई जा रही थी जिसके सम्बन्ध में विगत दिनों मुख्यालय चोर भाटी में बकाया राजस्व वसूली के साथ साथ उच्च स्तर पर लम्बित सीएम हेल्प लाइन शिकायतकर्ताओ के परिसरों का औचक निरीक्षण अभियान वरिष्ठ स्तर से प्राप्त आदेशनुसार चलाया गया है जिस दौरान ग्राम सिवनी निवासी संजय राठौर पिता भूषण राठौर एवं ग्राम बलबहरा पुराना टोला निवासी महेश यादव पिता लखन यादव को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मौके पर अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण माननीय विशेष न्यायालय ( विद्युत) अनूपपुर हेतु पंजीबद्ध किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही सहायक अभियन्ता जैतहरी आर के गुप्ता एवं उनके हमराह स्टॉफ गेंद लाल राठौर, शिव प्रसाद राठौर, सीता राम राठौर , जीतेंद्र कुमार, सूर्य प्रताप आदि की मौजूदगी में संपन्न हुई है। इस तरह जॉच कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया है।