अभद्र कपड़े पहनने पर नर्मदा मंदिर में नही मिलेगा प्रवेश लागू हुआ गणवेश पद्धति

अभद्र कपड़े पहनने पर नर्मदा मंदिर में नही मिलेगा प्रवेश लागू हुआ गणवेश पद्धति

अनूपपुर


मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज नर्मदा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक साइन बोर्ड लगा दिया गया है जिसमे लिखा निर्देश है की सभी महिलाएं एवम पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े में ही आये । छोटे वस्त्र , हाफ पेंट , बरमूडा , नाईट सूट , मिनी स्कर्ट , कटी - फटी जींस व क्राप टाप अभद्र कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश बंद है , महिलाए विशेषत आदर्श जनक कपड़े का उपयोग करें जैसे साड़ी, सलवार सूट । आदेशानुसार नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट एवं समस्त पुजारीगण। नर्मदा मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक साइन बोर्ड लगा दिया गया है जो तीर्थ यात्रियों , श्रद्धालुओं हेतु जानकारी है । दक्षिण भारतीय मंदिरों की तरह नर्मदा मंदिर अमरकंटक में भी अभद्र एवम छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश प्रतिबंधित हुआ। अमरकंटक नर्मदा मंदिर में अब  पारंपरिक परिधान में ही आना होगा तभी मंदिर में दर्शन , पूजन का लाभ , आनंद प्राप्त कर सकेंगे । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी से चर्चा पर उन्होंने बताया की नर्मदा मंदिर में आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है पूजन स्थल की मर्यादा के अनुरूप वस्त्र धारण करके ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें , मंदिर तथा तीर्थ की मर्यादा का पालन करें अन्यथा प्रवेश न करें। सभी संस्थानों का अपना विशेष वस्त्र परिधान होता है ऐसे ही मंदिर में पूजन करते समय पारंपरिक परिधान होना चाहिए । मंदिर में मर्यादित वस्त्रों का ही उपयोग करें, अन्यथा प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget