तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आई विद्यालय जा रही छात्राए, पाँच घायल
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीओपी कार्यालय अन्तर्गत आने वाले थाना राजेंद्रग्राम से महज 1 किमी दूर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखोरा में पढ़ने वाली छात्राएं तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। इस हादसे में 5 छात्राएं घायल हो गई। मौके पर चीख पुकार की स्थित निर्मित हो गई। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास किरगी जो कि शिवरी चंदास में स्थित है। वहां से लगभग 100 की संख्या में छात्राएं उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय लखोरा जा रही थी। यह घटना अमरकंटक रोड मार्कों फीलिंग स्टेशन के आस पास का बताया जा रहा है। स्कूल शिक्षक ने बताया कि लगभग लगभग 8 से 9 छात्राएं बाइक की चपेट में आई है। इनमें से 5 छात्राएं घायल हो गई। घटना की सूचना लगते ही स्कूल प्रबंधन ने मौके से छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर राजेंद्रग्राम पुलिस ने पहुंच कर बाइक सहित गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल छात्राओं की पहचान देवकी कक्षा 9वीं, पूनम कक्षा 10, प्रीति कक्षा 11वीं, बंदना कक्षा 11वीं, देवकी कक्षा 11वीं के रूप में हुई है। स्कूल की छात्रा ने घटना के संबंध में बताया कि हम लोग छात्रावास से स्कूल जा रहे थे तभी अचानक एक लड़का तेज हुए आया जिससे कई छात्राएं घायल हो गई। कुछ मोटरसाइकिल वाले रोजाना स्कूल के टाइम पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते है।