शपथ ग्रहण के प्रथम वर्षगांठ पर होगा कवि सम्मेलन का आयोजन
अनूपपुर
नवगठित नगरीय निकाय डूमरकछार का प्रथम निर्वाचन के उपरांत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के उपरांत 1 सितंबर 2022 को शपथ ग्रहण समारोह डूमरकछार नगर परिषद में संपन्न हुआ था,शपथ ग्रहण समारोह के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर स्वस्थ मनोरंजन के दृष्टि से राष्ट्रभक्ति,हास्य,व्यंग आंशू ,ओज, श्रृंगार ,गीत,गजल एवं विधाओं से परिपूर्ण कई राष्ट्रीय स्तर के कवियों का समागम कवि सम्मेलन के रूप में डूमरकछार नगर परिषद के पौराधार कालोनी में 1 सितंबर को हो रहा है। इस क्षेत्र में वर्षों बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर संपन्न होने वाले कवि सम्मेलन की जानकारी मिलने पर कवि सम्मेलन एवं कविता पाठ में रुचि रखने वाले नागरिकों,काव्यप्रेमियों, साहित्यकारों में हर्ष, उल्लास और उमंग व्याप्त है इस छोटे से क्षेत्र में इस तरह के बड़े आयोजन की रचना किए जाने में कई प्रकार की समस्याएं होती है पर फिर भी नगर परिषद डूमरकछार की टीम ने परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया के नेतृत्व में इस राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन /काव्य पाठ को संपन्न करने का निर्णय लिया है,आयोजको का मानना यह भी है कि स्वस्थ मनोरंजन के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए आज की चमक धमक के युग में हमारी संस्कृति को हमें याद दिलाने वाले,राष्ट्रभक्ति,तात्कालिक विषयों पर कविता के माध्यम से ज्ञानवर्धन करने वाले आयोजनों की आज समाज मे कमी है इसी क्रम में यह कवि सम्मेलन क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छा संदेश लेकर आया है।