अमृत भारत योजना के तहत रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं सीआईसी सेक्शन रह गया उपेक्षित
अनूपपुर
अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर के 1309 स्टेशनों को नए सिरे से संवारा जाएगा।जिसके प्रथम चरण में 508 स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने री- डेवलपमेंट यानी पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी।
जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को शामिल किया गया है।बिलासपुर जोन के अंतर्गत जो स्टेशन शामिल है उसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर,रायपुर,दुर्ग के साथ-साथ अकलतरा,भिलाई पॉवर हाउस,तिल्दा-नेवरा, गोंदिया,वडसा और चांदा फोर्ट स्टेशन शामिल हैं।लेकिन बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन की पूरी तरह से उपेक्षा बरती गई है। जिसके पीछे केंद्र में नेतृत्व करने वाले सांसद की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी स्टेशन को शामिल कराने का प्रयास प्रथम चरण में नहीं किया। वैसे शहडोल संसदीय क्षेत्र के चार स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए हैं।जिसमें प्रमुख रुप से अनूपपुर,शहडोल,उमरिया एवं बिजुरी रेलवे स्टेशन है।
लेकिन प्रथम चरण में शहडोल संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार हो गया।जिससे मिलने वाली सुविधाओं के लिए अब कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में शहडोल संसदीय क्षेत्र के चार स्टेशनों के रंग रूप पूरी तरह से बदलेंगे।जिसमें सर्वाधिक राशि अनूपपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को मिली है। जोकि 16.63 करोड़ रुपए है।जबकि शहडोल को 16.03 करोड़ रुपए,उमरिया को 15.73 करोड रुपए एवं बिजुरी रेलवे स्टेशन को 09.53 करोड़ रुपए मिले हैं।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन में जो सुविधाएं मिलेंगी
उसमें प्रमुख रूप से स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से एंट्री का प्रावधान होगा,लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी, व्यवस्थित पार्किंग,पूर्ण रूप से ग्रीन बिल्डिंग होगी।साथ ही अन्य सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को मिलेगी।जिससे पूरी तरह से स्टेशनों का नक्शा उसकी तस्वीर बदल जाएगी एवं यात्रियों को वांछित सभी तरह की सुविधाएं इन स्टेशनों पर मिलने लगेगी।द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल संसदीय क्षेत्र के चारों स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों की भी आधारशिला रखेंगे।जिसके बाद लगभग ढाई वर्षो में स्टेशनों के कायाकल्प आम जनता के सामने नजर आएंगे।