गोंडवाना एवं जयस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को निरस्त करने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
जयस एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने संयुक्त रूप से अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय पहुकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में उल्लेखित हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ UNO ने आदिवासी दिवस इसलिए घोषित किया था की आदिवासी समाज एकजुट होकर अपने भाषा संस्कृति रीति रिवाज और संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण हेतू विचार विमर्श करेंगे और हर्ष के साथ सारे गिले शिकवे भुला कर एकजुटता ताकि उनके बीच सौहार्द बनी रहे किंतु आज राजनैतिक दलों के लोग उस दिवस को राजनैतिक अखाड़ा बना लिए हैं विगत कई वर्षों से लगातर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है किंतु सत्तासीन शासक के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है, उसके विपरीत विश्व आदिवासी को कई नामों से अलंकृत कर आदिवासी समुदाय को गुमराह कर रहे हैं, हमे पता चला है कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त 2023 को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर में अपना राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसके लिए कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित कर रहे हैं। पिछले वर्षों में आदिवासी एकता को खंडित करने के लिए कई प्रकार की आयोजन की जाती रही जिससे आदिवासी समुदाय एकजुट न होकर राजनैतिक दलों की ड्युटी बजाने में रह जाते हैं इसी उद्देश को पूर्ण करने के लिए अनुपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2023 को आदेश जारी कर कहते हैं किसी को छुट्टी की पात्रता नहीं है अब कलेक्टर द्वारा शासकीय कर्मचारी अधिकारियों की वाहन लाने ले जाने की ड्युटी लगा दी जाएगी जिससे आदिवासी समुदाय के कर्मचारी आहत होते हैं वे अपने समाज के बीच उपस्थित न होकर सरकारी ड्यूटी के लिए बाध्य कर दिया जाता है जो उचित नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री जी अपने नियत तिथि बदल लें हमें उनके आने से कोई ऐतराज नहीं है 09 अगस्त के अलावा किसी दिन निर्धारित कर आएं हम स्वागत करेंगे एक दिन ज है उसे समाज के लिए रहने दें अगर मुख्य मंत्री 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा, मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाया जाएंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।